एशिया कप और वर्ल्ड कप हरवाया, अब WTC फाइनल में कटवाई टीम इंडिया की नाक, हर बड़े मौके पर भारत का दुश्मन बना ये खिलाड़ी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma is the main Reason of team india lost in WTC final

Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को बुरी तरीके से मुकाबले को गवांना पड़ा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक के बाद एक बड़ी ट्रॉफी को गवांती जा रही है. जो टीम इंडिया के लिए चर्चा का विषय बनता जा रहा है.

भारतीय टीम में एक खिलाड़ी ऐसा शामिल है जो लगातार Team India की हार की वजह बनता जा रहा है. पहले इस खिलाड़ी ने एशिया कप में खराब प्रदर्शन किया इसके बाद विश्व कप 2022 में भी टीम की नैया को डुबा दिया और अब विश्व टेस्ट चैंपियन में भी अपने प्रदर्शन से कमाल नहीं कर पाया.

हार की वजह बन रहा है ये खिलाड़ी

Rohit Sharmaदरअसल हम बात कर रहे हैं रोहित शर्मा की जो टीम इंडिया के लिए लगातार बुरी तरीके से फ्लॉप हो रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने बड़ी ट्रॉफी को गवांया है. रोहित शर्मा बड़े टूर्नामेंट में बुरी तरीके से फ्लॉप हो रहे हैं. इसके अलावा वह अपने बल्ले से खराब प्रदर्शन भी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने एक बार भी बड़े इवेंट को अपने हाथ से गवां दिया.

बड़े मैच में रोहित शर्मा हुए फ्लॉप

Rohit Sharma गौरतलब है कि टीम इंडिया को जब भी रोहित शर्मा के रनों की दरकार पड़ी तब उन्होंने टीम को निराश किया है. कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा अपने रंग में नज़र नहीं नहीं आए हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2022 में हुए एशिया कप टी-20 में भी खराब प्रदर्शन किया वहीं विश्व कप 2022 में भी टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद रोहित शर्मा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया को निराश किया.

WTC फाइनल में भी नहीं चले रोहित शर्मा

Rohit Sharma गौरतलब है कि भारतीय टीम को WTC फाइनल में रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थी. लेकिन उन्होंने टीम इंडिया की उम्मीदों पर बुरी तरीके से पानी फेर दिया. पहली पारी में रोहित शर्मा ने 26 गेंद में महज 15 रन बनाए. वहीं दूसरी पारी में वह अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 43 रनों की गैरज़िम्मेदारी पारी खेलकर चलते बने. जो टीम इंडिया की हार की अहम वजह बना.

यह भी पढ़ें: अजिंक्य रहाणे कप्तान, रोहित-पुजारा की छुट्टी तो सरफराज खान का होगा डेब्यू, वेस्टइंडीज टेस्ट के लिए ऐसी है टीम इंडिया

Indian National Cricket team Rohit Sharma WTC Final