मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-2020 के सीजन के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को हराकर आईपीएल का अपना पांचवां खिताब अपने नाम किया. वहीं उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन की सराहना की है और उन्होंने रोहित-शर्मा को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया.
पांचवीं जीत के साथ मुंबई इंडियंस की टीम ने रचा इतिहास
मुंबई इंडियंस और कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल-2020 के सीजन के खिताब को जीत कर एक इतिहास रच दिया. ऐसा करने वाली आईपीएल की पहली टीम बनी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने नाम आईपीएल के पांच खिताब किए हैं.
इस टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2013, 2015, 2017, 2019 और अब 2020 में भी खिताब जीत लिया है. जिसके बाद रोहित को टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तान के रूप में देखा जा रहा है जिन्होंने ये अनोखा कारनामा अपने नाम करके दिखाया.
वहीं आईपीएल-2020 के सीजन के फाइनल मुकाबलें में उन्होंने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पांच विकेट से हरा दिया. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल के 12 साल के लंबे समय में आईपीएल के फाइनल में पहली बार पहुंची थी.
वीरेंद्र सहवाग का मजेदार ट्वीट
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जिसके मैदान पर उतरते ही अच्छे-अच्छे गेंदबाज पानी मांग जाया करते थे. उनमे इतनी दम थी कि वो मैच के पहली गेंद पर बाउंड्री लगा सकते थे और उन्हें ऐसा करते हुए देखा भी गया. वहीं उन्होंने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल मजेदार ट्वीट किया और लिखा कि
"अब तो आदत सी हो गई है सबको ऐसे धोने की. दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम और प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ कप्तान. मुंबई इंडियंस विजेता होने के हकदार थे, कोई शक काफी चुनौतियों के बावजूद हैरतअंगेज प्रदर्शन."
Ab to aadat si hai sabko aise dhone ki.
The best T 20 franchisee in the world and the best captain in the format. Deserving winners , Mumbai Indians, koi shak.
Amazingly well organised tournament despite various challenges.#IPLfinal pic.twitter.com/yYkRqKtoxQ— Virender Sehwag (@virendersehwag) November 10, 2020
रोहित शर्मा के नाम है कुल छह खिताब
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम 5 खिताब नहीं बल्कि छह खिताब उनके नाम है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करते हुए 5 खिताब जीते हैं जबकि उन्होंने साल 2009 में एडम गिलक्रिस्ट के नेत्त्रत्व में डेक्कन चार्जर्स के लिए भी खिताब जीता था. जो उनका आईपीएल में पहला खिताब था. उसके बाद उन्होंने सारे खिताब मुंबई इंडियंस के लिए जीते हैं.