वीरेन्द्र सहवाग ने रोहित शर्मा को बताया टी20 क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ कप्तान, तारीफ में कही ये बड़ी बात

मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल गए आईपीएल-2020 के सीजन के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस

author-image
jr. Staff
New Update

मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-2020 के सीजन के फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स की टीम को हराकर आईपीएल का अपना पांचवां खिताब अपने नाम किया. वहीं उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन की सराहना की है और उन्होंने रोहित-शर्मा को खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया.

पांचवीं जीत के साथ मुंबई इंडियंस की टीम ने रचा इतिहास

publive-image

मुंबई इंडियंस और कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल-2020 के सीजन के खिताब को जीत कर एक इतिहास रच दिया. ऐसा करने वाली आईपीएल की पहली टीम बनी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने अपने नाम आईपीएल के पांच खिताब किए हैं.

इस टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2013, 2015, 2017, 2019 और अब 2020 में भी खिताब जीत लिया है. जिसके बाद रोहित को टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ कप्तान के रूप में देखा जा रहा है जिन्होंने ये अनोखा कारनामा अपने नाम करके दिखाया.

वहीं आईपीएल-2020 के सीजन के फाइनल मुकाबलें में उन्होंने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम को पांच विकेट से हरा दिया. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल के 12 साल के लंबे समय में आईपीएल के फाइनल में पहली बार पहुंची थी.

वीरेंद्र सहवाग का मजेदार ट्वीट

With Simple Tweet, Virender Sehwag Puts Everyone To Work - Read Hilarious Fan Reactions

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जिसके मैदान पर उतरते ही अच्छे-अच्छे गेंदबाज पानी मांग जाया करते थे. उनमे इतनी दम थी कि वो मैच के पहली गेंद पर बाउंड्री लगा सकते थे और उन्हें ऐसा करते हुए देखा भी गया. वहीं उन्होंने मंगलवार को अपने ट्विटर हैंडल मजेदार ट्वीट किया और लिखा कि

"अब तो आदत सी हो गई है सबको ऐसे धोने की. दुनिया में सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम और प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ कप्तान. मुंबई इंडियंस विजेता होने के हकदार थे, कोई शक काफी चुनौतियों के बावजूद हैरतअंगेज प्रदर्शन."

रोहित शर्मा के नाम है कुल छह खिताब

publive-image

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के नाम 5 खिताब नहीं बल्कि छह खिताब उनके नाम है. उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए कप्तानी करते हुए 5 खिताब जीते हैं जबकि उन्होंने साल 2009 में एडम गिलक्रिस्ट के नेत्त्रत्व में डेक्कन चार्जर्स के लिए भी खिताब जीता था. जो उनका आईपीएल में पहला खिताब था. उसके बाद उन्होंने सारे खिताब मुंबई इंडियंस के लिए जीते हैं.

रोहित शर्मा आईपीएल 2020 मुंबई इंडियंस वीरेंद्र सहवाग