Rohit Sharma: वेस्टइंडीज को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से हराने के बाद 3 मैचों की सीरीज की शुरुआत भी भारतीय टीम ने जीत के साथ की है और पहले मैच में वेस्टइंडीज पर 5 विकेट से जीत दर्ज की है. परिणाम तो भारत के पक्ष में आ रहे हैं लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी आलोचना के घेरे में है.
भारतीय कप्तान पर अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में जगह देने और तीन प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के करियर के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लग रहा है. ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत को अगला विश्व कप जीताने की क्षमता रखते हैं. आईए जानते हैं कौन हैं वे तीन खिलाड़ी...
संजू सैमसन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को न के बराबर मौके मिलते हैं. पहले तो उन्हें टीम में ही नहीं चुना जाता और अगर चुन भी लिए गए तो उन्हें किसी न किसी बहाने से प्लेइंग XI से बाहर रखा जाता है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में भी रोहित शर्मा ने यही किया. विकेटकीपर के रुप में ईशान किशन को चुना और उन्हें ओपनिंग करने के लिए भेजा ताकि रन बनाकर वे टीम में अपनी जगह सुनिश्चित करें. साथ ही वनडे में लगातार फ्लॉप चल रहे सूर्यकुमार यादव को भी मौका मिला और वे फिर फ्लॉप रहे. सूर्या को सैमसन की जर्सी पहनाकर खिलाया गया लेकिन जिसकी जर्सी थी उसे जगह नहीं दी गई.
सूर्या और ईशान दोनों मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं और रोहित के पसंदीदा हैं जिसकी वजह से खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम में मौका मिलता है जबकि घरेलू, IPL और हालिया वनडे मैचों में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद ईशान और सूर्या से बेहतर बल्लेबाज संजू सैमसन को रोहित शर्मा मौका नहीं देते. बता दें कि अपने 8 साल के अंतराष्ट्रीय करियर में संजू सैमसन सिर्फ 11 वनडे और 17 टी 20 खेल पाए हैं.
अक्षर पटेल
अक्षर पटेल (Axar Patel) एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. आने वाले समय में वे रवींद्र जडेजा का विकल्प साबित हो सकते हैं. बाएं हाथ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने कई मौकों पर अकेले दम टीम इंडिया को जीत दिलाई है. हाल में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान भी अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की थी.
इसके बावजूद उन्हें न हीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने WTC फाइनल में जगह दी. न हीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में. वनडे सीरीज के पहले मैच में भी उन्हें जगह नहीं मिली और आगे के मैचों में भी उनका प्लेइंग XI में शामिल होना मुश्किल लग रहा है. इस तरह इस प्रतिभावान खिलाड़ी का करियर भी बर्बाद हो रहा है.
ऋतुराज गायकवाड़
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) अपनी प्रतिभा को IPL में साबित कर चुके हैं. घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है. यही वजह है कि बीसीसीआई ने एशियन गेम्स के लिए उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बनाया है लेकिन जब बात रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेलने की होती है तो ऋतुराज कहीं भी नजर नहीं आते.
टेस्ट सीरीज में उन्हें मौका नहीं मिला. पहले वनडे की प्लेइंग XI से भी वे बाहर थे. अगले दो वनडे मैचों में भी उन्हें मौका मिलेगा या नहीं कुछ नहीं कहा जा सकता है. जहां कुछ पूर्व क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ को भारत का अगला कप्तान बता रहे हैं वहीं रोहित शर्मा टीम में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को जगह देकर उनका करियर खराब कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मैन ऑफ द मैच बनने के बावजूद दूसरे ODI से बाहर हो जाएंगे कुलदीप यादव! सामने आई चौंकाने वाली वजह