IPL नहीं भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने की तैयारी में जुटे हैं रोहित शर्मा, खुद ऐसा बयान देकर फैंस को दी बड़ी खुशखबरी

author-image
Pankaj Kumar
New Update
भारत को तीसरी बार चैंपियन बनाने के लिए रोहित शर्मा तैयार, हिटमैन का ये बयान फैंस को खुश कर सकता है

ICC ODI WC 2023: अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए साल 2023 काफी है. इस साल वनडे क्रिकेट का विश्व कप खेला जाना है. भारत के लिए ये विश्व कप इसलिए भी ज्यादा खास है क्योंकि अक्टूबर नंवबर के महीने में इसका आयोजन भारत में ही होना है. एक आम क्रिकेट फैन से लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी का सपना है कि भारत ही 2023 विश्व कप का विजेता बने और 10 साल से चले आ रहे ICC खिताब के सूखे समाप्त करे. भारतीय टीम विश्व कप में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में ही खेलेगी. कप्तान के साथ साथ टीम के एक बड़े बल्लेबाज रोहित ने विश्व कप को लेकर ऐसा बयान दिया है जो भारतीय क्रिकेट फैंस को खुश कर सकता है.

विश्व कप पर रोहित शर्मा का बड़ा बयान

Rohit Sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अक्टूबर नवंबर में होने वाले विश्व कप को लेकर काफी उत्साहित हैं. 12 साल बाद भारत में आयोजित हो रहे वनडे विश्व कप पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'विश्व कप बहुत ही स्पेशल है. विश्व कप की चमचमाती ट्रॉफी को उठाने के लिए हम वो सबकुछ करेंगे जो कर सकते हैं. यह हमारे लिए एक बहुत बड़ा मौका है.' रोहित के इस बयान ने न सिर्फ टीम इंडिया के खिलाड़ियों में जोश भर दिया है बल्कि फैंस को भी खुश कर दिया है.

पहली बार किसी एक देश को मिली मेजबानी

ICC ODI WC 2023

ऐसा पहली बार नहीं कि भारत वनडे विश्व कप का आयोजन कर रहा है. पूर्व में भारत 1987, 1996 और 2011 में वनडे विश्व कप का आयोजन कर चुका है लेकिन तब भारत सह आयोजक होता था. इसका अर्थ ये हुआ कि भारत के साथ आयोजक के रुप में पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश हुआ करते थे. लेकिन वनडे विश्व कप इतिहास में 2023 (ICC ODI WC 2023) ऐसा विश्व कप है जब भारत को आयोजन की एकल जिम्मेदारी मिली है. ऐसा पहले नहीं हुआ है.

रोहित के पास इतिहास दोहराने का है मौका

Rohit Sharma

भारत ने सबसे पहले 1983 में कपिल देव की कप्तानी में तब की सबसे मजबूत टीम वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता था. इसके बाद दूसरे खिताब के लिए भारत को 28 साल का इंतजार करना पड़ा. 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत श्रीलंका को हराकर दूसरी बार विश्व चैंपियन बनी थी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास मौका है और परिस्थितियां भी उनके अनुकूल हैं कि वे तीसरी बार भारत को (ICC ODI WC 2023) चैंपियन बनाए.

ये भी पढ़ें- VIDEO: अफ़ग़ानी बल्लेबाज ने 18.50 करोड़ी सैम करन को जड़ा 101 मीटर का SIX, 10 सेकंड तक हवा में लटकी रही गेंद

Rohit Sharma Rohit Sharma Latest Statement ODI World Cup 2023