Team India: साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया पारी और 32 रन से हार गई. इस टेस्ट मैच में भारत की पूरी बैटिंग यूनिट फेल रही. लेकिन कुछ खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहा. इस लिस्ट में एक ऐसे खिलाड़ी का नाम शामिल है जो लगातार फ्लॉप हो रहा है, बावजूद इसके उसे हर मैच की प्लेइंग-XI में मौका मिल रहा है. आखिर कौन है टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, आइये जानते हैं...
Team India का राजा बना बैठा है ये खिलाड़ी
दरअसल, यहां जिस खिलाड़ी की बात हो रही है वह कोई और नहीं बल्कि खुद टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा हैं. आपको बता दें कि रोहित का बल्ला पिछले कुछ समय से टेस्ट फॉर्मेट में खामोश है. लेकिन इसके बाद भी वह लगातार टेस्ट फॉर्मेट में खेलते नजर आ रहे हैं. अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सिर्फ 5 रन ही बन सके. वहीं, इससे पहले भी रोहित विदेशी पिचों पर टेस्ट फॉर्मेट में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. आपको बता दें कि रोहित शर्मा 36 साल के हो गए हैं लेकिन वह अभी भी टीम में खेल रहे हैं.
युवा खिलाड़ियों को नहीं मिल पा रहा मौका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा. इसके चलते भारत को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इसके बावजूद कप्तान होने के नाते उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं. अगर रोहित टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेते हैं तो युवा खिलाड़ियों को ज्यादा मौके मिल सकते हैं. आपको बता दें कि पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, ऋतुराज गायकवाड़ और सरफराज खान जैसे कई युवा खिलाड़ी हैं, जो टीम में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन जगह की कमी के कारण अभी तक उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है.
रोहित शर्मा का ऐसा रहा है टेस्ट करियर
बहरहाल, अगर भारतीय टीम (Team India)के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक अपने करियर में कुल 52 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 88 में 46.54 की औसत से 3677 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित ने 10 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 212 रन है. लेकिन भारत और एशिया की पिचों पर भारतीय कप्तान का प्रदर्शन अच्छा है और SENA देशों में उतना अच्छा नहीं है.
ये भी पढ़ें: ब्रेकिंग: शुभमन गिल को अब नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका, दूसरे टेस्ट से पहले इस भारतीय खिलाड़ी ने दी अपडेट