New Update
Rohit Sharma: विराट कोहली की कप्तानी में कई खिलाड़ियों को मौका मिला,जबकि कई खिलाड़ी नज़रअंदाज़ भी हुए. वहीं रोहित शर्मा ने भी भारतीय टीम की कप्तानी संभालने के बाद कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया. जबकि कई खिलाड़ी कुछ मैच खेलने के बाद बाहर हुए. इस लेख में हम ऐसे ही भारतीय खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, जो विराट कोहली का पसंदीदा खिलाड़ी तो है लेकिन रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को मौका नहीं देते.
Rohit Sharma नहीं देते मौका!
- हम बात रजत पाटीदार की कर रहे हैं, जिन्हें भारतीय टीम की ओर से केवल 1 वनडे मैच खेलने का मौका मिला. रजत को साल 2023 के अंत में साउथ अफ्रीका की सरज़मीं पर भारत के लिए एक वनडे मैच खेलने का मौका मिला.
- इसके बाद उन्हें किसी भी वनडे सीरीज़ में मौका नहीं मिला. हाल ही में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज़ में भाग लिया था, जिसकी अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे थे. इस सीरीज़ में पाटीदार को नज़रअंदाज़ किया गया.
ऐसा रहा था प्रदर्शन
- पाटीदार ने भारत के लिए खेले गए 1 वनडे मैच में केवल 22 रन बनाया और पवेलियन लौट गए. उनके पास बड़ी पारी खेलने का मौका था. लेकिन वो मौके को भुना नहीं सके.
- इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के आखिरी तीन मुकाबले खेलने का मौका मिला. पाटीदार का बल्ला यहां भी नहीं चमका.
- उन्होंने भारतीय टीम को निराश किया. इस सीरीज़ में खेले गए 3 टेस्ट मैच में उन्होंने 63 रन बनाए. पाटीदार आईपीएल में विराट कोहली के साथ आरसीबी के लिए खेलते हैं.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
- इंग्लैंड के खिलाफ खेले गई सीरीज़ के बाद पाटीदार ने आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए हिस्सा लिया. उन्होंने खेले गए 15 मैच में 30.38 की औसत के साथ 395 रनों को अपने नाम किया.
- इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी ठोका था. रजत ने 177.13 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की थी.
ये भी पढ़ें: इस खूंखार बल्लेबाज के सामने कुछ भी नहीं हैं सूर्यकुमार यादव, हर गेंद पर लगाता है लंबे-लंबे छक्के, कांपते हैं गेंदबाज