New Update
Rohit Sharma: एशिया कप 2018 में भारत ने अपना परचम लहराया था. विराट कोहली इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम से दूर थे. ऐसे में टीम की कमान रोहित शर्मा के कंधो पर थी. उनकी अगुवाई में भारत ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया और फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर एशिया कप 2018 पर अपना कब्ज़ा जमाया. एशिया कप में भारत की ओर से एक खिलाड़ी ने अहम योगदन निभाया था. ये खिलाड़ी आज भी टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड का हिस्सा है. लेकिन हिटमैन इस खिलाड़ी को अंतिम एकादश में जगह नहीं दे रहे हैं.
Rohit Sharma नहीं दे रहे हैं मौका
- हम बात कर रहे हैं भारतीय तेज़ गेंदबाज़ खलील अहमद की, जिन्हें विश्व कप 2024 में भी मौका मिला है. लेकिन रोहित शर्मा उन्हें मौका नहीं दे रहे हैं. अब तक भारत ने दो मुकाबले खेले हैं.
- बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में भी खलील को मौका नहीं मिला, जबकि आयरलैंड के खिलाफ भी उन्हें एक्शन में नहीं देखा गया. बता दें कि उन्हें रिज़र्व खिलाड़ियो की लिस्ट में शामिल किया गया.
- खलील अंतिम 15 का हिस्सा नहीं है और शायद इसलिए रोहित, उन्हें मौका नहीं दे रहे हैं. लेकिन साल 2018 में खलील ने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था.
साल 2018 में भारत के लिए अहम भूमिका
- भारतीय टीम में 4 साल बाद वापसी कर रहे खलील अहमद ने आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ साल 2019 में खेला था. हालांकि कभी खलील को टीम इंडिया की ओर से लगभग सफेद गेंद टूर्नामेंट और सीरीज़ में मौका मिलता था.
- वो एशिया कप 2018 में भी अपनी जगह बनाने में सफल हुए थे. लेकिन रोहित ने उन्हें केवल दो मैच में खेलने का मौका दिया. तेज़ गेंदबाज ने खेले गए 2 मैच में 4 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 4.65 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे.
इस वजह से हुई चार साल वापसी
- खलील ने टी-20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम में जगह बनाई. हाल ही में उन्होंने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया.
- खलील ने 14 मैच में 17 विकेट झटके और दिल्ली कि ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सीज़न के दूसरे गेंदबाज़ बने. उन्होंने इस दौरान 28.17 की औसत और 9.58 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ किया प्लेइंग-XI का ऐलान, बताया किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर