भारत के ‘रन मशीन’ का करियर बर्बाद करने में है रोहित शर्मा का हाथ, विराट कोहली की कप्तानी में बजता था डंका

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
भारत के ‘रन मशीन’ का करियर बर्बाद करने में है Rohit Sharma का हाथ, विराट कोहली की कप्तानी में बजता था डंका

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के लिए कई दमदार खिलाड़ियों की खोज की है। उनकी कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिला है। लेकिन इसके चलते कुछ अनुभवी खिलाड़ियों को टीम से बाहर होना पड़ा.

इनमें से एक खिलाड़ी वो भी था जिसका विराट कोहली की कप्तानी के दौर में डंका बजता था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजों की कुटाई कर इस खिलाड़ी ने खूब रन बटोरें हैं। लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कप्तान बनते ही ये बल्लेबाज टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष करने पड़ा।

Rohit Sharma के कप्तान बनने के बाद बुरे हुए इस खिलाड़ी के हालत

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टीम इंडिया की कमान संभालने के बाद कई खिलाड़ियों ने धमाकेदार अपनी जगह पक्की की है। अर्शदीप सिंह, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों ने उनकी अगुवाई में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे।
  • इन खिलाड़ियों ने पिछले कुछ सालों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना दबदबा कायम किया है। हालांकि, इसकी वजह से एक खूंखार खिलाड़ी को टीम से बाहर होना पड़ा है।  
  • विराट कोहली की कप्तानी के दौर में इस खिलाड़ी ने कई शानदार पारियां खेली और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। भारतीय चयनकर्ता भी इस बल्लेबाज को मौका नहीं दे रहे हैं।

विराट की कप्तानी में बजता था डंका

  • दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह 36 वर्षीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा हैं। साल 2010 में उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला था।
  • इसके बाद उन्होंने टेस्ट शानदार प्रदर्शन कर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। इस फॉर्मेट में उनके बल्ले ने जमकर आग उगली और अपना नाम कमाया।
  • विराट कोहली की कप्तानी में चेतेश्वर पुजारा को अपनी बल्लेबाजी को निखारने का मौका मिला है। किंग कोहली की अगुवाई में उन्होंने 62 मुकाबले खेले, जिसमें वह 4310 रन बना सके। 

टेस्ट में मचाया है धमाल

  • इस दौरान चेतेश्वर पुजारा ने 12 शतक और 22 अर्धशतक बनाए हैं। हालांकि, रोहित शर्मा की कप्तानी में वह पांच मैच ही खेल पाए, जिसमें उनके बल्ले से 181 रन निकले हैं।
  • वहीं, अब चेतेश्वर पुजारा को दिलीप ट्रॉफी 2024 का भी हिस्सा नहीं बनाया गया है। ऐसे में कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में उनका करियर लगभग बर्बाद हो गया है।
  • बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मैच की 176 पारियों में 7195 रन बनाए हैं। जबकि पांच वनडे मैच में उनके नाम 51 रन दर्ज है। टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने 19 शतक और 35 अर्धशतक बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय! एक्शन में आए गौतम गंभीर

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के छुई-मुई हैं ये 2 खिलाड़ी, चोट के डर के कारण नहीं खेलते घरेलू क्रिकेट

Virat Kohli Rohit Sharma indian cricket team cheteshwar pujara