सिर्फ एक टूर्नामेंट में फ्लॉप होने की 2 साल से सजा काट रहा ये खिलाड़ी, कमबैक के बाद भी रोहित शर्मा मौका देने को नहीं राजी

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma is not giving chance to Bhuvneshwar Kumar due to poor performance in T20 World Cup 2022

Rohit Sharma: मौजूदा समय में भारतीय टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है, जो भी खिलाड़ी आईपीएल और घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें भारतीय स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा रहा है. हालांकि रोहित शर्मा ने एक खिलाड़ी को सीधे तौर पर नज़रअंदाज़ कर दिया. इस खिलाड़ी ने केवल एक ही टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन किया था. इसके बाद रोहित ने इस खिलाड़ी को टीम इंडिया में मौका नहीं दिया.

Rohit Sharma कर रहे नज़रअंदाज़

  • रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में कई खिलाड़ियों को मौका मिला, जबकि कई खिलाड़ी नज़रअंदाज़ भी हुए. हालांकि तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को हिटमैन की कप्तानी में ज्यादा मौका नहीं मिला.
  • भुवी भारत के लिए लगातार वनडे और टी-20 प्रारूप में खेल रहे थे. लेकिन रोहित के कप्तान बनते ही भुवी को टीम इंडिया में मौका मिलना बंद हो गया था. फिलहाल भारतीय टीम में उनका वापसी का रास्ता दूर-दूर तक नज़र नहीं आता.

इस टूर्नामेंट में किया निराश प्रदर्शन

  • रोहित की कप्तानी में पहली बार भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप 2022 में हिस्सा लिया था. लीग चरण में टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल दिखाया और अपनी जगह को सेमीफाइनल में पहुंचाया.
  • लेकिन इस मैच में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. पूरे टूर्नामेंट में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) की ओर से खराब गेंदबाज़ी देखनो को मिली. उन्होंने खेले गए 6 मैच में 4 विकेट हासिल किया था. इस दौरान उन्होंने 6.16 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए. इसके बाद टीम इंडिया में उन्हें मौके मिलने बंद हो गए.

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

  • टीम मैनेजमेंट भुवी को हर छोटे बड़े टूर्नामेंट में नज़रअंदाज़ कर रहा है. उन्होंने आईपीएल 2024 में भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की. खासकर उन्होंने डेथ ओवर में एसआरएच के लिए बेहतरीन स्पेल किया.
  • आईपीएल 2024 में भुवी ने 16 मैच में 11 विकेट अपने नाम किया. इस दौरान उन्होंने 48.45 की औसत और 9.35 की इकोनॉमी रेट के साथ रन खर्च किए थे.

ये भी पढ़ें: 10 छक्के-5 चौके, ईशान किशन ने निकाला अपना गुस्सा, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोका शतक, थर-थर कांपे गेंदबाज

team india Rohit Sharma bhuvneshwar kumar