टीम इंडिया के दूसरे अनिल कुंबले से दुश्मनी निकाल रहे रोहित शर्मा, 8 मैचों में झटके 34 विकेट, फिर भी कर रहा है बेंच गरम

Published - 25 Jan 2024, 05:47 AM

Rohit Sharma is not giving a chance to Kuldeep in the playing eleven in Test format.

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने कई बड़े इवेंट में हिस्सा लिया. हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया ने टी-20 विश्व कप 2022, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और वनडे विश्व कप 2023 में जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लिया. रोहित की कप्तानी में कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिला तो कई खिलाड़ी एक दो मैच खेलने के बाद नज़रअंदाज़ हो गए. वहीं टीम इंडिया इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. इस श्रृंखला के पहले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के दूसरे अनिल कुंबले को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया. उनके साथ किस तरह का भेदभाव हो रहा है, आइये जानते हैं.

Rohit Sharma इस खिलाड़ी के साथ कर रहे हैं भेदभाव!

इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 25 जनवरी से राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में खेला जा रहा है, इस मैच की प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव को मौका नहीं दिया है. चाइनामैन कुलदीप को अनिल कुंबले जैसी ही फिरकी गेंदबाज़ी के लिए जाना जाता है. कुलदीप की जगह उन्होंने तीन ऑलराउंडर स्पिनर, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, और अक्षर पटेल को मौका दिया है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हुए थे शामिल

साल 2023 की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 4 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी दो टेस्ट मैच के लिए कुलदीप को चुना गया था. हालांकि इस सीरीज़ में उन्हें अंतिम एकादाश में मौका नहीं दिया गया था. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2022 में हुए बांग्लादेश दौरे पर खेला था. उन्होंने अपने आखिरी मैच की पहली पारी में 5 विकेट लिया था, जबकि दूसरी पारी में भी उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किया था. इसके बावजूद उन्हें टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया जा रहा है.

वनडे में लगातार मौके

जहां एक तरफ कुलदीप को टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता है तो वहीं दूसरी ओर वे वनडे फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने बीते साल एशिया कप 2023 और विश्व कप 2023 में टीम इंडिया की ओर से लगातार हिस्सा लिया. इसके बाद उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भी हिस्सा लिया था. उन्हें वनडे में लगातार मौके दिए जा रहे हैं. लेकिन टेस्ट में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलता है.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर इस खिलाड़ी को फेंका बाहर, अब खा रहा है दर-बदर की ठोकर

ये भी पढ़ें: दिनेश कार्तिक की अचानक चमकी किस्मत, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में हुए शामिल

Tagged:

team india Rohit Sharma Ind vs Eng kuldeep yadav