"वो हकदार है उतना...", टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के साथ हो रही है नाइंसाफी, दिनेश कार्तिक ने ऐसा बयान देकर मचाया बवाल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"वो हकदार है उतना...", टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा के साथ हो रही है नाइंसाफी, दिनेश कार्तिक ने ऐसा बयान देकर मचाया बवाल

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मौजूदा दौर के दुनिया बेहतरीन सलामी बल्लेबाजोंं में से एक हैं. टी 20, वनडे और फिर टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शतक लगाए हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट में भी उन्होंने शानदार 120 रन बनाए थे.

भारत की पारी और 132 रन से जीत में रोहित की इस पारी का बड़ा योगदान था. रोहित ने पहले भी टेस्ट में भारत के लिए कई बड़ी और महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं. हालांकि रोहित (Rohit Sharma) का टेस्ट करियर वनडे और टी 20 के जैसा ही और चमकदार हो सकता था लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

देर से शुरु हुआ टेस्ट करियर

IND vs BAN: Rohit Sharma Set To Return For Second Test Against Bangladesh - Report - ProBatsman

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2007 में की थी. इसी साल जून में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ वनडे और सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ अपने टी 20 करियर का आगाज किया था लेकिन इसके बाद टेस्ट डेब्यू के लिए रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज को 6 साल का इंतजार करना पड़ा.

रोहित ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ते हुए की थी. शर्मा ने अपनी डेब्यू इनिंग में 177 रन बनाए थे बावजूद इसके रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में लगातार मौके नहीं मिले. वे टीम से अंदर बाहर होते रहे. हालांकि शुरुआती दिनों में वे टेस्ट में मध्यक्रम में आते थे.

2019 रहा टर्निंग प्वाइंट

Rohit Sharma to lead India in Tests as BCCI announces squad for Sri Lanka series | CricketTimes.com

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के टेस्ट करियर के लिए साल 2019 टर्निंग प्वाइंट रहा. वनडे और टी 20 में ओपनिंग कर रहे शर्मा को 2019 से टेस्ट में भी ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई साथ ही टेस्ट में प्लेइंग XI में उनका स्थान भी फिक्स हो गया. इसके बाद रोहित के टेस्ट करियर में बड़ा बदलाव आया है और उन्होंने वनडे और टी 20 की तरह टेस्ट में भी खुद को एक बेहतरीन ओपनर साबित किया है और भारत के लिए कई यादगार पारियां खेली हैं. रोहित टेस्ट में 46 मैचों की 78 पारियों में 47.2 की औसत और 9 शतक की सहायता से 3257 रन बना चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 212 रहा है.

दिनेश कार्तिक ने कही बड़ी बात

ICC, BCCI wish Dinesh Karthik as the wicketkeeper-batsman turns 35 - The Statesman

नागपुर टेस्ट शतकीय पारी खेलने वाले रोहित शर्मा की भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने जमकर तारीफ की है. क्रिकबज से बात करते हुए कार्तिक (Dinesh Karthik) ने कहा, "इसमें कोई शक नहीं की रोहित एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज हैं, मीडिल ऑर्डर से ओपनिंग की जिम्मेदारी मिलने के बाद से रोहित के खेल में काफी बदलाव आया है और वो अपने बल्लेबाजी का लुत्फ उठाता है फिर चाहे कोई भी फॉर्मेट हो. लेकिन मुझे लगता है कि रोहित को वनडे या टी 20 की तरह टेस्ट क्रिकेट में उतना सेलिब्रेट नहीं किया गया है जितने का वो हकदार है." कार्तिक ने कहा कि रोहित को टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलने का बहुत कम मौका मिला है लेकिन जितना मौका उसे मिला उसमें उसका प्रदर्शन शानदार है और उसकी उपलब्धियों पर जरुर बात की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- “अश्विन की वजह से…”, ऑस्ट्रेलिया मीडिया में फैली बौखलाहट, दूसरे टेस्ट से पहले अश्विन समेत पूरी टीम इंडिया पर लगाया एक और बड़ा आरोप

Rohit Sharma india cricket team रोहित शर्मा ind vs aus Dinesh Karthik दिनेश कार्तिक