Rohit Sharma: श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. वनडे सीरीज़ में भी चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ियों को मौका दिया है. हालांकि अब तक खेले गए 2 वनडे मैच में एक खिलाड़ी को खराब प्रदर्शन के बावजूद भी रोहित शर्मा ने तीसरे मैच की अंतिम एकादश में शामिल किया. इस खिलाड़ी ने अब तक वनडे सीरीज़ में बल्लेबाज़ी के अलावा गेंदबाज़ी में भी निराश किया है.
Rohit Sharma दे रहे हैं मौका
हम बात शिवम दुबे की कर रहे हैं, जिन्होंने अब तक खेले गए 2 वनडे मैच में श्रीलंका के खिलाफ निराश प्रदर्शन किया है. खास बात ये रही कि दुबे इस दौरान अच्छे इंटेट में भी नज़र नहीं आए हैं.
बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी के मामले में भी दुबे ने भारत के लिए कोई भी कमाल नहीं किया. इसके बावजूद हिटमैन, उनके उपर भरोसा जता रहे हैं.
दुबे ने हाल ही में खेली गई टी-20 विश्व कप 2024 में भी खासा कमाल नहीं किया. वो टूर्नामेंट में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए थे.
ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन
- दुबे ने पहले मैच में श्रीलंका के खिलाफ 25 रन बनाए थे, साथ ही गेंदबाज़ी में उन्होंने एक विकेट झटका था. वहीं दूसरे मैच में इस बल्लेबाज़ का खाता तक नहीं खुला. वो 4 गेंद खेलकर बिना रन बनाए पवेलियन लौटे.
- गेंदबाज़ी में भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. इस लिहाज से उन्हें तीसरे मैच में मौका मिलना चिंता का विषय है. उनकी जगह पर युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता था, जो इन दिनों भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हैं और एक मौके की तलाश में हैं.
रोहित ने किए थे दो बदलाव
- श्रीलंका के खिलाफ खेले गए आखिरी मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने दो बड़े बदलाव किए थे.
- उन्होंन केएल राहुल और अर्शदीप सिंह को बाहर कर दिया था, जबकि ऋषभ पंत और रियान पराग को जगह दी गई थी. पराग ने पहली बार भारत के लिए वनडे मैच खेला.