न बनाता है रन, न चटकाता है विकेट, सिर्फ फील्डिंग करने के लिए रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को प्लेइंग-XI में देते हैं मौका

Published - 21 Jun 2024, 06:59 AM

न बनाता है रन, न चटकाता है विकेट, सिर्फ फील्डिंग करने के लिए Rohit Sharma इस खिलाड़ी को प्लेइंग-XI मे...

Rohit Sharma: लीग चरण में लगातार 3 मुकाबले जीतकर भारतीय टीम सुपर 8 में भी कमाल का प्रदर्शन कर रही है. 20 जून को खेले गए अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने 47 रनों से शानदार जीत हासिल कर अपने विजय रथ को आगे बढ़ाया. अब तक भारत ने टी-20 विश्व कप 2024 में खेले गए 4 मुकाबले में सभी में बाज़ी मारी है. हालांकि टीम में एक खिलाड़ी अपने बल्ले और गेंद दोनों ही के साथ फ्ल़ॉप हो रहा है. इसके बावजूद भी रोहित शर्मा इस खिलाड़ी को बार-बार मौका दे रहे हैं.

Rohit Sharma दे रहे हैं मौका!

  • अब तक खेले गए मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने रवींद्र जडेजा को मौका दिया है, जबकि उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. जडेजा बल्ले और गेंद दोनों के ही साथ फ्लॉप हो रहे हैं.
  • भारतीय टीम के लिए जडेजा का फॉर्म चिंता का विषय है. टीम इंडिया को लगभग सभी मैच अब नॉकआउट के लिहाज़ से खेलने हैं;
  • ऐसे में जडेजा का फॉर्म भारतीय टीम की नैया को डुबा सकता है. आने वाले मैचों में जडेजा को अपने रंग में लौटना होगा. इससे भारतीय टीम के कंधे मज़ूत होंगे.

ऐसा रहा है प्रदर्शन

  • टी-20 विश्व कप 2024 के शुरुआती 3 मैच मे जडेजा को एक भी सफलता नहीं मिली थी. लेकिन उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में केवल 1 विकेट हासिल किया.
  • इसके अलावा बल्लेबाज़ी में भी उन्होंने शुरुआती तीन मुकाबले में 1 भी रन नहीं बनाए थे. वहीं अफगानिस्तान के खिलाफ जडेजा के बल्ले से 7 गेंद में 5 रन निकले.
  • वे खराब शॉट खेलकर आउट हुए. अफगानिस्तान के खिलाफ उनके पास रन बनाने के अच्छा मौका था लेकिन उन्होंने इस मौके को गंवा दिया. हालांकि इस मैच में उन्होंने 3 शानदार कैच लपक कर अच्छी फील्डिंग का मुज़ायरा पेश किया.

आईपीएल 2024 में भी रहा था औसतन प्रदर्शन

  • विश्व कप 2024 से पहले जडेजा ने आईपीएल 2024 में भाग लिया था. इस सीज़न उनकी ओर से औसतन प्रदर्शन देखनो को मिला था. वे खासकर गेंदबाजी में सीएसके की ओर से महंगे साबित हुए.
  • उन्होंने 14 मैच में 267 रनों को अपने नाम किया था. जबकि गेंदबाज़ी में उन्होंने 14 मैच में 8 विकेट झटके थे. हालांकि आने वाले मैचों में जडेजा को अच्छा प्रदर्शन करना होगा, नहीं तो टीम की नैया डूब सकती है. भारतीय टीम सुपर 8 में अपना आगामी मैच 22 जून को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी.

ये भी पढ़ें: “जब वो खेल रहा था तो…”, अफगानिस्तान पर जीत की बाद हार्दिक के मुरीद हुए रोहित शर्मा, बुमराह पर भी दिया बड़ा बयान

Tagged:

team india Rohit Sharma IPL 2024 ravindra jadeja T20 World Cup 2024