New Update
रोहित शर्मा (Rohit Sharma)की अगुवाई में भारतीय टीम ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज़ में हिस्सा लिया. टीम इंडिया को 2-0 से सीरीज़ गंवानी पड़ी. हिटमैन के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ इस सीरीज़ में खासा प्रभावित नहीं कर सका. सभी खिलाड़ियों ने निराश किया. खासकर 2 खिलाड़ी को रोहित शर्मा ने खूब मौके दिए. लेकिन ये खिलाड़ी एक भी मैच में अपनी बल्लेबाज़ी से टीम के लिए अहम योगदान नहीं दे सके.
Rohit Sharma ने जताया था भरोसा
- श्रीलंका के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज़ के लिए शुभमन गिल को मौका मिला था, जबकि वनडे सीरीज़ के लिए केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया था.
- गिल टी-20 के अलावा वनडे सीरीज़ में भी फ्लॉप रहे, जबकि राहुल को भी दो वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. लेकिन उन्हेंने खासा निराश किया.
- गिल की बात करें तो वो लगातार भारतीय टीम के लिए रन बनाने में जूझ रहे हैं, जबकि उन्हें तीनों ही फॉर्मेट में मौका दिया जा रहा है.
ऐसा रहा दोनों का प्रदर्शन
- गिल ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के दो मैच में 34 और 39 रनों की पारी खेली थी. जबकि आखिरी तीन वनडे मैच में 6, 35 और 16 रनों की पारी खेली थी.
- वहीं केएल राहुल का भी प्रदर्शन खराब रहा. वे पहले मैच में 31 और दूसरे मैच में बिना खाता खोले पवेलिय लौटे थे. दोनों के खराब प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम को कहीं न कहीं सीरीज़ गंवानी पड़ी.
- भारत को 27 साल बाद श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में घुटने टेकने पड़े. आखिरी बार श्रीलंका ने भारत को साल 1997 में वनडे सीरीज़ में शिकस्त दिया था.
विश्व कप में किया गया नज़रअंदाज़
- आईपीएल 2024 के बाद टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन यूएसए और वेस्टइंडीज़ की मेज़बानी में खेला गया था.
- टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में केएल राहुल को बाहर कर दिया गया था, जबकि गिल को रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर रखा गया था.