Rahul Dravid-Rohit Sharma: साउथ अफ्रीका दौरे पर गई टीम इंडिया का इस बार भी टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया है. भारतीय टीम टेस्ट सीरीज का पहला मैच हार गई है. दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में हुए इस मैच में मेजबान टीम ने भारत को पारी और 32 रनों से हरा दिया. इस हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर तीन खिलाड़ियों को जरूरत से ज्यादा मौके देने के आरोप लग रहे हैं.
ऐसा इसलिए क्योंकि इन तीनों खिलाड़ियों का पिछला प्रदर्शन बेहद शर्मनाक रहा है. लेकिन इसके बावजूद इसके इन तीनों पर कोच और कप्तान लगातार भरोसा जताकर मौके दे रहे हैं, जिसका खामियाजा अब टीम को हार का सामना करके चुकाना पड़ा है. आखिर कौन हैं ये 3 खिलाड़ी जो टीम इंडिया पर बन गए हैं बोझ, आइये जानते हैं..
Rahul Dravid-Rohit Sharma इन तीन खिलाड़ियों को दे रहे ज्यादा मौके
शुभमन गिल
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शुभमन गिल का है. आपको बता दें कि गिल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में बेहद खराब प्रदर्शन किया था. इस मैच में वह पहली पारी में 2 रन और दूसरी पारी में 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. चेतेश्वर पुजारा की जगह खेलने आए गिल ने पूरी तरह निराश किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में इस युवा खिलाड़ी का प्रदर्शन ऐसा ही था.
सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि वर्ल्ड कप में भी गिल का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. सिर्फ न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में ही वह अच्छा प्रदर्शन कर पाए थे. लेकिन इसके बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को अभी भी गिल पर भरोसा है. वह उन्हें लगातार मौके दे रहे हैं.
शार्दुल ठाकुर
शुबमन गिल के बाद टीम मैनेजमेंट ने शार्दुल ठाकुर पर भी काफी भरोसा दिखाया है. लेकिन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे. टीम में ऑलराउंडर के तौर पर खेलने वाले शार्दुल ठाकुर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न तो गेंदबाजी की और न ही बल्लेबाजी की. 19 ओवर में 100 से ज्यादा रन देने वाले शार्दुल को इस मैच में सिर्फ 1 विकेट मिला. बल्लेबाजी में भी उन्होंने निराश किया.
पहली पारी में 24 रन बनाने वाले शार्दुल दूसरी पारी में सिर्फ 2 रन का योगदान दे सके. आपको बता दें कि सिर्फ इस मैच में ही नहीं बल्कि ज्यादातर मैचों में ऐसा ही प्रदर्शन देखने को मिला, चाहे वो वर्ल्ड कप हो या एशिया कप. लेकिन उनके खराब प्रदर्शन के बावजूद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) उन्हें लगातार मौके दे रहे हैं.
श्रेयस अय्यर
टीम प्रबंधन शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर के अलावा श्रेयस अय्यर को ज्यादा मौके दे रहा है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में श्रेयस को दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन वह उसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके. पहली पारी में वह सिर्फ 31 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं दूसरी पारी में वह 12 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए.
आपको बता दें कि अय्यर के साथ यह पहली बार नहीं है कि अच्छी ने शुरुआत के बाद अपना विकेट फेंका हो. ऐसा वह पहले भी कई बार कर चुके हैं. लेकिन इसके बावजूद वह मध्यक्रम और निचले क्रम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की पहली पसंद हैं. साफ है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें जरूरत से ज्यादा मौके दे रहा है.