"जब से आया 13-14 साल बाद ब्रेक मिला", 71वें शतक के बाद हिटमैन के इंटरव्यू में विराट कोहली ने की शिकायत, खोले कई राज

author-image
Rubin Ahmad
New Update
virat kohli 71st century

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एशिया कप 2022 में अफगनिस्तान के खिलाफ 1020 दिनों के बाद टी20 में अपना पहला शतक जड़ दिया है. यह उनके इंटरनेशनल करियर का 71वां शतक है, जबकि टी20 इंटरनेशल में उन्होंने पहली बार शतकीय पारी खेली है. फैंस इस  खास लम्हें का पिछले तीन सालों से बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब जाकर उनकी ये ख्वाहिश पूरी हुई हैं.

वहीं इस खास मौके पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने मैच के बाद किंग कोहली स्पेशल इंटरव्यू लिया. जिसमें विराट ने अपने 71वें शतक को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे किये साथ उन्होंने आगामी टी20 विश्व कप की प्लानिंग को लेकर भी अपनी राय रखी. चलिए जानते हैं विराट ने रोहित शर्मा को दिये इंटरव्यू में क्या कुछ कहा?

71वें शतक पर रोहित ने लिया Virat Kohli का लिया खास इंटरव्यू

Virat Kohli

लबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में किसी ने भी ऐसा नहीं सोचा होगा कि वो एशिया कप 2022 में इतनी शानदार पारियों के साथ वापसी करेंगे. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में किंग कोहली का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने अफगानी बॉलर्स की जमकर धुनाई करते हुए नाबाद 122 रनों की पारी खेल डाली. उन्होंने छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया. ये सब दर्शाता है कि कोहली खराब फॉर्म के जाल को तोड़ने में सफल हो रहे हैं.

वहीं इस मैच मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने विराट कोहली का ख़ास इंटरव्यू लिया. इस दौरान रोहित ने विराट से बातचीत के दौरान कहा कि पूरी दुनियां आपके 71वें शतक इंतजार कर रही थी उससे कहीं ज्यादा आप. जो टाइम आपने स्पेंड किया है इतने सालों में क्रिकेट खेलते हुए. हमें तो पता था कि आप वापसी करेंगे. आपकी 71वें शतक पारी काफी खास है, क्योंकि आपने जो इनिंग खेली उसमें काफी कुछ देखने को मिला. आपने आपने गेप अच्छे ढुंढ़े, शाट्स अच्छे लगाए. अच्छे बॉलर को टारगेट किया तो अपनी इस इनिंग के बारे में कुछ बताइये.

कोहली ने रोहित के हर सवाल पर दिया शानदार जवाब

Virat Kohl Virat Kohl

हर कोई जानता है कि कोहली लंबे समय से बुरा दौर से गुजर रहे थे. क्रिकेट के मैदान के बार हर कही उनकी आलोचना की जा रही थी, लेकिन इस खिलाड़ी नेट पर प्रैक्टिस करना नहीं छोड़ी और उसका नतीजा यह रहा कि उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में अपना पहला शतक लगा दिया. वहीं BCCI TV पर बातचीत के दौरान विराट ने इस खास पारी के बारे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दिए इंटरव्यू में कहीं खुलासे किये. वहीं इस दौरान दोनों खिलाड़ी काफी खुश नजर आए और कोहली ने रोहित से हंसते हुए कहा कितनी शुद्ध हिन्दी बोल रहा है मेरे साथ पहली बार. इस खास इंटरव्यू के लिए विराट ने रोहित का शुक्रिया अदा करते हुए कहा,

"हमारे लिए काफी स्पेशल दिन था हमने पिछले मैच के बाद बात की थी कि किस एटीट्यूड के साथ फील्ड पर आते हैं. वो हमारे लिए मैटर करेगा. ये टूर्मामेंट हमारे लिए जरूरी था. हमे नॉकआउट मैचों का एक्सपोजर मिला हमारा गोल हम सबको पता है कि ऑस्ट्रेलिया में जो विश्व कप है और हम उससे लिए सुधार कर रहे हैं. जो हमारे मैच ठीक नहीं हुए हैं हम उनसे सीखेंगे".

विराट ने अपने ब्रेक पर आगे बात करते हुए कहा

"वास्तव में जब से वापस आया हूं 13-14 साल के बाद एक ब्रेक मिला. इतना लंबा टाइम मैने बैट नहीं छुआ. इस दौरान काफी चीजे संज्ञान में आई. तुम लोगों की तरफ से मैनेजमेंट की तरफ से पूरा सपोर्ट मिला कि मुझे खेलने दो. वो स्पेस मेरे लिए काफी जरूरी था जो तुम लोगों ने मुझे मिलकर दिया."

'मैंने कभी नहीं सोचा था टी20 में सेंचुरी पहले आएगी'

IND vs AFG - Virat Kohli

विराट कोहली एशिया कप नें अच्छी लय में नजर आए वो अभी तक इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. साथ ही उन्होंने एशिया कप में बेहतरीन 122 रनों की नाबाद पारी खेली. उनके बल्ले से 71वां शतक देखने को मिला. टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का यह पहला शतक भी था. उन्होंने इसके बारे में पहले कभी नहीं सोचा था कि इस प्रारूप में उनके बल्ले से पहले सेंचुरी आएगी. फैंस के साथ-साथ कोहली भी टी20 फॉर्मेट में शतक को लेकर हैरान हैं. उन्होंने इस बारे में रोहित शर्मा से बात करते हुए कहा,

"जब वापस आया तो मैं खेलने के लिए का उत्साहित था कि मैं टीम के लिए क्या योगदान दें सकता हूं. अगर मैं अच्छा खेलूंगा तो टीम को और कंट्रीब्यूट दे सकता हूं. बस यही सब प्लान थे. राहुल भाई ने मेरे से बात की थी कि मिडिल ओवर का जो फेस है उसमें मैं कैसे अपने स्ट्राइक रेट को बेहतर कर करता हूं.

बस मेरा यही गोल था टीम के नजरिये मुझे कुछ चीजे दुरुस्त करनी है और मैं ये सब चीजे इस एशिया कप में ट्राई करूंगा. मैने कभी ऐसा नहीं सोचा था कि इस टी20 प्रारूप में सेंचुरी पहले आएगी इतने टाइम बाद, लेकिन मैं पूरी तरह सरप्राइज हूं"

यहां देखें विराट कोहली का पूरा इंटरव्यू

Virat Kohli Rohit Sharma IND vs AFG 2022 BCCI TV Asia Cup 2022 virat kohli 71st century