Rohit Sharma: इंग्लैंड और भारत के बीच संपन्न हुए पहले एकदिवसीय मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की. इस मैच में टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लेते हुए जोस बटलर को बल्लेबाजी का न्योता दिया था.
उनका ये निर्णय भारतीय टीम के लिए बिल्कुल सही साबित हुआ और महज 110 रन पर टीम इंडिया के गेंदबाज अंग्रेजी टीम को समेटने में कामयाब रहे. महज 111 रन के मिले इस लक्ष्य के जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की. सीरीज पर 1-0 की अजेय बढ़त बना चुके कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्या कुछ कहा, आइये जानते हैं.
पहले वनडे में मिली शानदार जीत से संतुष्ट नजर आए कप्तान Rohit Sharma
10 विकेटों से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दमदार जीत दर्ज की और इस मैच में मेजबान टीम को पूरी तरह रौंद कर रख दिया. रोहित शर्मा के नेतृत्व में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जीत में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद हिटमैन और गब्बर की जोड़ी ने सुनिश्चित किया कि टीम 20 ओवरों के भीतर ही इस छोटे लक्ष्य को हासिल कर ले.
हालांकि भारतीय पारी के दौरान दोनों सलामी बल्लेबाजों के बीच एक-दो बार तालमेल की कमी भी देखने को मिली. लेकिन, इस सलामी जोड़ी ने इंग्लैंड को विकेट लेने के आसपास भी आने का मौका नहीं दिया. इस बड़ी जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 1-0 की बढ़त ले ली है. इस विजयी आगाज के साथ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) काफी खुश नजर आए.
शिखर की टीम में वापसी को लेकर कप्तान ने जताई खुशी
10 विकेट से भारत को जीत दिलाने के बाद कप्तान हिटमैन की खुशी उनके चेहरे से साफ झलक रही थी. इस बारे में मैच प्रजेंटेशन पर बातचीत करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,
"आज टॉस जीतना बहुत महत्वपूर्ण था. मौसम और पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिली. हमारे गेंदबाजों ने भी परिस्थितियों का बढ़िया लाभ उठाया. आज हमने बिल्कुल पिच के हिसाब से फील्ड लगाया था. जब पिच ऐसी हो तो आपको कुछ प्लेयर कैचिंग के लिए लगाने पड़ते हैं.
जब हमने पारी की शुरुआत की तो पहले गेंद पर थोड़ी सी गलती हो गई थी लेकिन उसके बाद हमने बढ़िया बल्लेबाजी की. शिखर भी काफी दिनों के बाद खेल रहे हैं लेकिन उनके टीम में आने से टीम को मजबूती मिलती है."