"मैं कप्तान हूं..", रोहित शर्मा ने सरेआम कुलदीप यादव को दिखाई अकड़, फिर की जमकर बेइज्जती, VIDEO हुआ वायरल

author-image
Pankaj Kumar
New Update
video-Rohit Sharma insulting Kuldeep Yadav while giving him odi player of the year cap

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2024 में हिस्सा लेने के लिए इस समय अमेरिका में मौजूद है. भारतीय खिलाड़ी नए क्रिकेट वेन्यू पर अभ्यास के साथ साथ घूमने का भी आनंद ले रहे हैं. इसी बीच आईसीसी द्वारा टेस्ट, वनडे टीम ऑफ द ईयर अवॉर्ड की घोषणा की गई है. आईसीसी की ODI टीम ऑफ द ईयर में भारत के कई खिलाड़ी शामिल हैं. इसी से संबंधित एक कार्यक्रम से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का वीडियो वायरल हो रहा है.

Rohit Sharma ने कुलदीप यादव का उड़ाया मजाक

  • आईसीसी की ओडियाई टीम में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी शामिल हैं. इस अवसर पर आईसीसी द्वारा दी गई कैप रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कुलदीप यादव को दी.
  • कुलदीप यादव ने कहा कि कैप पाकर मुझे अच्छा लग रहा है. इस साल में बैटिंग और गेंदबाजी काफी अच्छी की है. इसी वजह से मुझे ये कैप मिली है. इतना सुनना था कि रोहित शर्मा ने कहा कि बैटिंग कब की.
  • कुलदीप ने कहा कि टेस्ट में. फिर शर्मा ने कहा कि ये वनडे के लिए है. फिर कुलदीप ने कहा वनडे में भी की है. रोहित ने कहा कि मैं कप्तान रहा हूँ. इसने अच्छी बैटिंग नहीं की है.
  • रोहित के इतना कहते ही सारे खिलाड़ी हसंने लगे और कुलदीप थैंक्यू रोहित भाई कहकर आगे बढ़ गए. ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

ओडियाई टीम में कौन-कौन शामिल?

  • आईसीसी द्वारा ओडियाई टीम की घोषणा में जिन 11 खिलाड़ियों को जगह मिली है उसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर कप्तान शामिल हैं.
  • इसके अलावा शुभमन गिल, ट्रेविस हेड, विराट कोहली, डेरिल मिचेल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, एडम जांपा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और मोहम्मद शामी का नाम शामिल है. कुल 11 खिलाड़ियों में 6 भारतीय शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- नाम.. पैसा.. रूतबा.., काव्या मारन के पास किसी भी चीज की नहीं है कमी, 32 की उम्र में इतने करोड़ की हैं मालकिन

रोहित शर्मा ने दिखाया था बेखौफ अंदाज

  • वनडे विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में सिर्फ फाइनल में ही नहीं पहुँचाया था बल्कि बतौर बल्लेबाज भी वे काफी सफल रहे थे.
  • लगभग हर मैच में भारतीय टीम को उन्होंने शुरुआती ओवरों में ऐसी तेज शुरुआत दी थी कि टीम विपक्षी टीम पर हावी हो जाती थी और नतीजा भारत के पक्ष में होता था.
  • भारतीय टीम लगतार 10 मैच जीतते हुए फाइनल में पहुँची थी. रोहित ने वनडे विश्व कप में 11 मैचों में 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए 597 रन बनाए थे और टूर्नामेंट के दूसरे टॉप स्कोरर रहे थे.
  • उनकी इस बेहतरीन बल्लेबाजी और कप्तानी ने उन्हें आईसीसी वनडे टीम में जगह दिलाई है.

ये भी पढ़ें- T20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में शुरू होगी टीम इंडिया की सिरदर्दी, इन 3 खूंखार टीम से हो सकती है भिड़ंत, 1 तो 17 साल से दे रही है जख्म

Rohit Sharma indian cricket team kuldeep yadav T20 World Cup 2024