Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 का सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए एडिलेड पहुंच गई है. 10 नवंबर गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में सेमीफाइनल खेला जाएगा. जिसके लिए टीम इंडिया डॉन ब्रैडमैन के शहर पहुंच गई है और कड़ा अभ्यास भी कर रही है. हालांकि मंगलवार की सुबह हुए भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन से जुड़ी कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है जिसे देख भारतीय फैंस बिल्कुल खुश नहीं होंगे. जी हां, टीम के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं. लेकिन, इसके बाद भी सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ रिस्क लेने को तैयार हैं.
Rohit Sharma प्रैक्टिस सेशन के दौरान हुए चोटिल
आपको बता दें कि मंगलवार,8 नवंबर की सुबह हुए भारतीय क्रिकेट टीम के प्रेक्टिस सेशन में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नेट्स में बल्लेबाज़ी करने के दौरान चोटिल हो गए. जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
दरअसल, हिटमैन के अभ्यास सत्र के दौरान दाहिने हाथ पर चोट लग गई. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चोट लगने के बाद रोहित दर्द में कैसे कहराते हुए नज़र आ रहे हैं. रोहित को दर्द में देखकर टीम के फ़िज़ियो भी भागते-भागते कप्तान के पास पहुंचे और उनकी चोट का संज्ञान लिया. राहत की बात यह है कि शर्मा जी की इंजरी इतनी ज़्यादा गंभीर नहीं है.
Rohit Sharma hit on the right hand while batting in the nets and seems to be in great pain. Physios have run in to give him attention #T20WorldCup pic.twitter.com/MDraoGS1mN
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) November 8, 2022
चोट लगने के बाद वापस नेट्स में नज़र आए हिटमैन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दाहिने हाथ में चोट लगने के बाद काफी ज़्यादा दर्द में नज़र आ रहे थे. उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियो भी वायरल हुई थी जोकि टीम इंडिया और उनके फैंस को काफी ज़्यादा परेशां करने वाली थी. लेकिन राहत की बात यह थी कि वह चोट इतनी ज़्यादा गंभीर नहीं थी.
शर्मा जी थोड़ी देर अपने दाहिने हाथ पर आइस पैक लगाने के बाद दोबारा नेट्स में बल्लेबाज़ी करते हुए नज़र आए. जो इस बात का संकेत है कि रोहित किसी भी कीमत पर इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला बड़ा मुकाबला मिस नहीं करना चाहते. हालांकि अगर रोहित ज़्यादा चोटिल हो जाते और सेमीफाइनल मुकाबला नहीं खेल पाते तो यह भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होता. क्योंकि रोहित ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी-भी अपने दम पर मैच पलट सकते हैं. साथ ही टीम को उनकी लीडरशिप की भी इस महा मुकाबले में सख्त ज़रूरत होती.
https://twitter.com/RevSportz/status/1589797785423212545?s=20&t=zy1LeD_vcLK5pQkblMPd-w