भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इंग्लैंड के साथ खेली जा रही ODI सीरीज के पहले मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान चोट लगी थी। हालांकि उस वक्त वह टेपिंग कराने के बाद बल्लेबाजी करने आए और 28 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन अब बीसीसीआई ऑफिशियल द्वारा रोहित की इंजरी अपडेट आई है।
Rohit Sharma को कैसे-कब लगी चोट?
#INDvsENG
Uf Hitman ko mark ki haal ne kiya hit#RohithSharma pic.twitter.com/km1sMhFzLm— pakas2009@gmail.com (@pakas2009) March 23, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी थी। जहां, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पांचवें ओवर में मार्क वुड की गेंद सीधे कोहनी पर आकर लगी और वह दर्द से कराहते नजर आए थे।
उनकी कोहनी से खून भी निकल रहा था। तभी फिजियो मैदान पर आए और उन्होंने Rohit Sharma की कोहनी पर पट्टी की, मगर रोहित काफी देर तक दर्द से कराहते दिखे। रोहित ठीक होकर मैदान पर बल्लेबाजी के लिए और 28 रन बनाकर आउट हुए।
रोहित को दर्द हुआ महसूस
रोहित शर्मा की चोट उस वक्त तो गंंभीर नहीं लगी, लेकिन कई बार देखा जाता है कि खिलाड़ियों को मैदान पर लगी चोट का अहसास उस वक्त उतना नहीं होता, लेकिन बाद में ह चोट बड़ा रूप ले लेती है। असल में रोहित उस वक्त जोश में बल्लेबाजी करने तो आए।
मगर अब बीसीसीआई ऑफिशियल ने अपडेट दिया है कि रोहित को बाद में दाएं हाथ की कोहनी में लगी चोट में दर्द महसूस हुआ और अब वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं आएंगे।
श्रेयस अय्यर हुए वनडे सीरीज से बाहर
— tony (@tony49901400) March 23, 2021
इंग्लैंड की बल्लेबाजी पारी के दौरान श्रेयस अय्यर को फील्डिंग करते वक्त जॉनी बेयरस्टो के एक शॉट को रोकने के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने डाइव लगाई और उसी दौरान उनके कंधे में चोट आई थी। जिसके बाद उन्होंने तुरंत ही मैदान छोड़ दिया था। अय्यर की इंजरी पर भी बीसीसीआई ने अपडेट दी है।
पहले बताया गया था कि अय्यर को स्कैन के लिए ले जाया जाएगा। अब ताजा अपडेट आई है, जिसमें बताया गया है कि अय्यर पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।