IND vs WI: एशिया कप 2022 से भारत को लगा बड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा हुए इंजर्ड, बढ़ सकती हैं टीम की मुश्किलें

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Rohit Sharma has walked off due to an Injury

Rohit Sharma: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में टीम इंडिया को कप्तान रोहित शर्मा के तौर पर बड़ा झटका लगा है. कैरेबियाई टीम की ओर से मिले 165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. कप्तान हिटमैन रिटायर्ड हर्ट होकर वापस ड्रेसिंग रूम लौट चुके हैं. ये पूरा वाकया टीम इंडिया की पारी के दूसरे ओवर के तौर हुआ जब चौथी गेंद पर सिंगल लेने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दौड़ पड़े. हालांकि मांसपेशियों में खिंचाव महसूस करने के बाद वो फिजियो के साथ वापस पवेलियन लौट गए हैं.

Rohit Sharma रिटायर्ड हर्ट होकर लौटे ड्रेसिंग रूम

 Rohit Sharma has walked off due to an Injury

दरअसल वेस्टइंडीज की ओर से मिले 165 रन का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की ओर से एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ओपनिंग करने उतरे. दोनों खिलाड़ियों ने महज 1 ओवर में कुछ अच्छे शॉट भी लगाए. लेकिन, भारत का नेतृत्व कर रहे रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं, जिसके चलते उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा है.

ये पूरा मामला टीम इंडिया के पारी के दूसरे ओवर के दौरान का है जब स्ट्राइक पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चौथी गेंद का सामना कर रहे थे. भले ही इस गेंद पर उन्हें कोई रन नहीं मिला लेकिन, खुद को चोटिल कर बैठे. पैर की मांसपेशियों में खिंचाव होने के बाद उन्होंने फिजियो को बुलाया. लेकिन, अच्छा महसूस न करने की वजह से बिना किसी तरह का रिस्क लेते हुए कप्तान ने वापस ड्रेसिंग रूम जाना जरूरी समझा.

एशिया कप से पहले टीम इंडिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 5 गेंदों में 11 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर फिजियो के साथ ड्रेसिंग रूम लौटे हैं. इस समय क्रीज पर सूर्यकुमार यादव के साथ श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं. फिलहाल टीम इंडिया की शुरूआत अभी तक अच्छी रही है और दिलचस्प बात ये है कि हिटमैन अच्छा महसूस करने के बाद बल्लेबाजी के लिए वापस मैदान पर लौट सकते हैं.

बता दें कि एशिया 2022 कप के आगाज होने में महीनेभर से भी कम वक्त बचा है और उससे पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की इंजरी ने सभी की चिंताएं बढ़ा दी हैं. हालांकि अभी तक ये कंफर्म नहीं हो सका है कि उनकी चोट कितनी गंभीर है. लेकिन, ये खबर टीम इंडिया की परेशानी को बढ़ा सकती है.

Rohit Sharma Rohit Sharma latest news