विश्व के दिग्गज बल्लेबाज़ों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार शाम को भारतीय टीम की टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में अब हिटमैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के टेस्ट फॉर्मेट में भी कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं. आपको बता दें कि रोहित इस समय भारत के T20 और वनडे फॉर्मेट के कप्तान हैं.
अगर रोहित टेस्ट टीम के भी कप्तान बनते हैं तो, हमे भारतीय टेस्ट टीम में कुछ नए खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं जिनको पहले कभी मौका नहीं दिया गया है. आइये एक बार नज़र डालते हैं उन खिलाड़ियों पर जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की आगुआई में टेस्ट टीम में खेलते हुए नज़र आएंगे.
1) सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)
किसी भी टीम का जब कोई नया कप्तान बनता है तो टीम में कुछ बदलाव होते हुए दिखाई देते हैं क्योंकि हर कप्तान अपने मुताबिक टीम को बनाता है. ऐसे में रोहित शर्मा के चहिते खिलाड़ियों में से एक सूर्यकुमार यादव को टेस्ट टीम में खेलने का मौका ज़रूर मिल सकता है. बता दें कि सूर्यकुमार को इंग्लैंड दौरे पर टीम में शामिल किया गया था लेकिन उनको एक भी मैच नहीं खिलाया गया. साथ ही केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से सूर्यकुमार को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन इनको इस श्रृंखला में भी भारत की टेस्ट साइड से डेब्यू करने का मौका नहीं मिला.
लेकिन अगर अब रोहित को टेस्ट की कप्तानी मिलती है तो, श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट श्रृंखला में हम सूर्यकुमार यादव को डेब्यू करते हुए देख सकते हैं. क्योंकि सूर्य रोहित के फेवरेट खिलाड़ियों में से एक हैं और रोहित ज़रूर उनको एक मौका तो देना चाहेंगे. सूर्य के पास रन बनाने की काबिलियत है इस बात को उन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में बखूबी साबित करके दिखाया है. सूर्यकुमार यादव जब फॉर्म में होते हैं तो वह बड़े से बड़े गेंदबाज़ को पानी पिलाने का दम रखते हैं.
2) राहुल चाहर (Rahul Chahar)
भारत के बेहतरीन लेग स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने अपनी अच्छी गेंदबाज़ी के प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. इनकी जादुई गेंदों के सामने बड़े से बड़ा बल्लेबाज़ चारों खाने चित हो जाता है. इनके हाथ से निकली गुगली गेंदों पर विश्व के दिग्गज बल्लेबाज़ भी चकमा खा जाते हैं. इसी के साथ राहुल ने आईपीएल में अपने अच्छे प्रदर्शन के चलते पिछले साल हुए विश्वकप में अपनी जगह पक्की की थी. अपनी शानदार गेंदबाज़ी से राहुल ने दर्शकों समेत सभी के दिल पर राज किया है.
साथ ही राहुल चाहर रोहित शर्मा के फेवरेट खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद राहुल की जगह भारतीय टीम में पक्की हो सकती है. हालांकि राहुल ने अब तक टीम इंडिया को 1 वनडे और 6 T20 मुकाबलों में रिप्रेजेंट किया है.
3) ईशान किशन (Ishan Kishan)
23 वर्षीय ईशान किशन (Ishan Kishan) ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में सैकड़ों रन बनाकर बहुत नाम कमाया है. आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद ईशान को भारतीय टीम के T20 विश्वकप का हिस्सा बनाया गया था. साथ ही ईशान किशन ने भारत के लिए वनडे में भी डेब्यू कर लिया है. लेकिन इस खिलाड़ी का अभी टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करना बाकी है.
हालांकि ईशान को जब-जब खेलने का मौका मिला है, उन्होंने उस मौके को दोनों हाथों से पिरोया है. ऐसा कहा जाता है कि ईशान किशन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) से अच्छे विकेटकीपर हैं, लेकिन उनको इतने मौके नहीं दिए गए हैं. व्हाइट बॉल क्रिकेट में ये खिलाड़ी टीम इंडिया का बेहद जल्दी एक एहम हिस्सा बनने वाला है.
जबकि दूसरी ओर रेड बॉल क्रिकेट में अभी भी ये खिलाड़ी डेब्यू करने के लिए बेसबरी से इंतज़ार कर रहा है. उम्मीद करते हैं कि ईशान किशन को भारत के लिए जब भी टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा तो वे दर्शकों को निराश नहीं करेंगे और टीम के भरोसे पर खरे उतरेंगे.