कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को T20I सीरीज का दूसरा मुकाबला हराकर भी सीरीज़ पर कब्ज़ा कर लिया है. दरअसल, भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में खेली जा रही है. भारत ने वेस्टइंडीज़ को 16 फरवरी को श्रृंखला का पहला मुकाबला हराकर सीरीज़ में बढ़त हासिल की थी और अब आज दूसरा मुकाबला भी भारत ने जीत लिया है. जिसके चलते भारत ने 2-0 से ये T20I श्रृंखला अपने नाम कर ली है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारत का खेल निखर कर सामने आ रहा है.
दूसरे मुकाबले में 8 रन से जीता भारत
आपको बता दें कि आज भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच 3 मैचों की T20I श्रृंखला का दूसरा मुकाबला ईडन गार्डेन्स में खेला गया था. जिसमें मेहमान टीम ने टॉस जीत कर भारत को पहले बल्लेबाज़ी करने के लिए बुलाया था. भारत की पारी की शुरुआत काफी खराब रही थी, रोहित (Rohit Sharma) और ईशान खराब शॉर्ट खेलकर जल्दी आउट हो गए थे लेकिन उसके बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत की अर्धशतकीय पारी के बदौलत टीम वेस्टइंडीज को 187 रनों का विशाल टार्गेट दिया. विराट और ऋषभ ने दोनों ने 52 रनों की शानदार पारी खेली. विराट काफी लंबे समय बाद आज अच्छे टच में नज़र आए.
इसके जवाब में वेस्ट इंडीज़ की टीम ने कई हद तक ये बड़ा लक्ष्य हासिल कर लिया था, लेकिन भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल ने क्रमश: 18वें और 19वें ओवर में कमाल की गेंदबाज़ी की और मैच का रुख भारत की ओर पलट दिया. हालांकि वेस्टइंडीज़ की तरफ से निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल ने गज़ब की बल्लेबाज़ी की, दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना-अपना अर्धशतक भी पूरा किया. लेकिन टीम को जीत की देहलीज़ पार करवाने में नाकाम रहे जिसके चलते विंडीज़ सीरीज़ का दूसरा मुकाबला तो हारी ही, लेकिन इसी के साथ वनडे सीरीज़ के बाद T20I सीरीज़ भी भारत के खिलाफ गंवा बैठी.
रोहित शर्मा ने खिलाड़ियों की तारीफ में पढ़े कसीदे
वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ सीरीज़ का दूसरा मुकाबला जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है. उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को लेकर कहा कि
"अनुभव एक भूमिका निभाता है। वह यॉर्कर और बाउंसर का अच्छा इस्तेमाल कर रहे थे. हमें उनकी प्रतिभा पर विश्वास है."
वहीं रोहित (Rohit Sharma) ने विराट कोहली और ऋषभ पंत के बारे में कहा कि,
"विराट की ये बेहद अहम पारी थी, उन्होंने मुझ पर से भी दबाव हटाया था. पंत और अय्यर ने भी पारी को शानदार अंदाज़ में ख़तम किया था."
इसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में वेंकटेश अय्यर की भी जमकर सरहाना की है. लेकिन फील्डिंग के प्रदर्शन के संदर्भ में भी कहते हुए कहा है कि, वे खराब प्रदर्शन की वजह से थोड़ा डिसपॉइन्ट हुए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वेंकटेश अय्यर के बारे में कहा कि,
"यह देखकर बहुत खुशी हुई कि उसने कैसे प्रगति की है. ऐसी परिपक्वता देखना बहुत ही सुखद है. वह अपने कौशल का समर्थन करता है और यही हर कप्तान चाहता है. अंत में, वह एक ओवर भी फेंकना चाहता था. हमें अपनी टीम में ऐसे किरदारों की जरूरत है."
टीम की फील्डिंग को लेकर रोहित (Rohit Sharma) ने कहा कि "हम मैदान पर थोड़े सुस्त थे। इससे मैं थोड़ा निराश हूँ. अगर हम वो कैच लेते तो खेल कुछ और होता."
विपक्षी टीम की भी तारीफ करते दिखे कप्तान
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में वेस्टइंडीज़ की ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि,
"जब आप इन लोगों के खिलाफ खेल रहे होते हैं तो डर हमेशा लगता है. हमें पता था कि यह थोड़ा कठिन होगा. हम बहुत अच्छी तरह से तैयार थे. दबाव में हमने अपने सभी प्लान्स को अच्छे से एक्सेक्यूट किया है."
हालांकि अब सीरीज़ का तीसरा मुकाबला 20 फरवरी रविवार को ईडन गार्डेन्स में खेला जाएगा. जोकि अब एक औपचारिकता ही रह गया है. वहीं अब भारत की नज़र वनडे के बाद T20I में बभी वेस्टइंडीज़ को क्लीन स्वीप करने पर होगी. बहरहाल, सीरीज़ जीतने के बाद टीम में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं. आवेश खान, कुलदीप यादव और श्रेयस अय्यर को आखिरी और तीसरे मुकाबले में टीम मैनेजमेंट खेलने का मौका दे सकता है.