रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ मिला अपना परफेक्ट नंबर 4 का खिलाड़ी, मैच के बाद कप्तान ने कही ये बात

author-image
Rahil Sayed
New Update
IND vs WI: दूसरे T20 मैच में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है Team India, ये 2 बड़े बदलाव होने तय

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की T20I सीरीज़ का आगाज़ जीत के साथ किया है. कानपुर में खेले गए पहले T20I मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 62 रन से हराया और सीरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल की. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेहमान टीम को 200 रन का लक्ष्य दिया. जिसके जवाब में श्रीलंका 137 रन ही बना पाई. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद नंबर 4 पर इस सुपरस्टार हरफनमौला खिलाड़ी को लगातार खिलाने की बात कही है.

Rohit Sharma T20 में नंबर 4 पर उतारेंगे ये स्टार खिलाड़ी

Rohit Sharma

दरअसल श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले T20I मुकाबले में नंबर 4 पर रोहित शर्मा ने टीम में वापसी कर रहे स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को उतारा था. जिसे देख हर कोई दंग रह गया था. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जडेजा पर बहुत बड़ा दांव खेला है. लेकिन कप्तान ने मैच के बाद इस मामले को लेकर कहा है कि हम जडेजा को आगे भी इस पोज़िशन पर खेलते हुए देख सकते हैं.

कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच जीतने के बाद कहा, "रवींद्र जडेजा की वापसी से मैं काफी खुश हूं. हम टीम में उनका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठना चाहते हैं. इसलिए उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा और आप आगे आने वाले मुकाबलों में भी ऐसा देखेंगे. एक बल्लेबाज के तौर पर उनमें काफी सुधार हुआ है. वह बेहद शानदार फॉर्म में हैं. टेस्ट क्रिकेट के बाद हम उनका इस्तेमाल लिमिटेड ओवर क्रिकेट में करना चाहते हैं."

ऐसे में हम जडेजा को आगे भी चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए दिखाई डे सकते हैं, वह टीम के लिए बतौर फिनिशर भी मैच ख़तम करने की क्षमता रखते हैं.

कुछ ऐसा रहा पहले T20I मैच का हाल

Team India

भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की T20I सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है, जिसका कानपुर में खेला गया पहला मुकाबला रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारत ने 62 रन से जीत लिया है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी गलत साबित हुआ.

भारतीय टीम ने केवल 2 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 199 रन लगा दिए. जिसके चलते पहला मैच जीतने के लिए श्रीलंका के सामने 200 रन का बड़ा लक्ष्य था. लेकिन श्रीलंका टीम की बल्लेबाज़ी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई. मेहमान टीम 20 ओवर खेलने के बाद 6 विकेट के नुकसान पर केवल 137 रन ही बना पाई. भारतीय टीम के गेंदबाज़ों का प्रदर्शन मैच के दौरान सांतवे आसमान पर रहा.

इसके अलावा सीरीज़ का दूसरा मुकाबला अब कल यानी 26 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा, जिसको भारतीय टीम बखूबी जीतकर सीरीज़ पर कब्ज़ा करना चाहेगी. वहीं श्रीलंका के लिए ये मुकाबला करो या मरो का होगा. अगर श्रीलंका कल मैच जीत ती है तो वह श्रृंखला में बने रहेंगे, वरना भारत वेस्टइंडीज़ को T20I में क्लीन स्वीप करने के बाद इस सीरीज़ पर भी कब्ज़ा कर लेगी.

IND vs SL IND vs SL 2022 ravindra jadeja Rohit Sharma