VIDEO: रोहित शर्मा ने DRS में अंपायर को फिर साबित किया गलत, फिर मनाया ऐसा जश्न, वायरल हो गया वीडियो

Published - 06 Mar 2022, 10:07 AM

VIDEO: रोहित शर्मा ने DRS में अंपायर को फिर साबित किया गलत, फिर मनाया ऐसा जश्न, वायरल हो गया वीडियो

IND vs SL: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट कप्तानी में भी कमाल दिखा रहे हैं. भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जा रहा है. जिसमें भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. वहीं मेहमान टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई है. भारत की तरफ से शुरूआत से ही श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर दबाव बनाकर रखा हुआ है. पहली इनिंग में 574 रन बनाने के बाद उन्होंने श्रीलंकाई टीम को सिर्फ 174 रनों पर ही समेट दिया. दूसरी पारी में भी श्रीलंकाई बल्लेबाज को कोई खास कमाल नहीं कर पाए. श्रीलंका की पहली पारी के 58वें ओवर में एक बार फिर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने DRS में बाजी मार ली, हुआ कुछ यूं था.

रोहित शर्मा DRS में हुए पास

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)अपनी कप्तानी में DRS को लेकर काफी चर्चाओं में रहे हैं. क्योंकि जब से रोहित ने कप्तानी मोर्चा संभाला है. जब जब उन्होंने DRS लिया है लो वो 90 फीसदी इसमें सल साबित हुए. जैसा कि टी 20 सीरीज मे देखा गया था. वही टेस्ट मैट में रोहित शर्मा खुद से सही फैसले ले रहे हैं. श्रीलंका की पहली पारी के 58वें ओवर में एक शानदार नजारा देखने को मिला.

असलंका और निसानका की जोड़ी मैदान पर मौजूद थी. उस दौरान रोहित शर्मा ने अपने सबसे अच्छे गेंदबाज को बॉलिंग करने के लिए बुलाया. बुमराह ने ओवर की आखिरी बॉल पर असलंका को अपनी स्लोअर बॉल पर फंसा भी लिया और बॉल सीधा बल्लेबाज के पैड पर जाकर लगी. लेकिन इसके बाद खिलाड़ियों की अपील पर ग्राउंड अंपायर ने असलंका को नॉट-आउट करार दिया. जिसके बाद रोहित ने साथी खिलाड़ियों से बातचीत करने के बाद अंपायर के फैसले को चैलेंज किया और DRS ले लिया। रोहित के DRS से एक बार फिर अंपायर गलत साबित हुआ और लंकाई बल्लेबाज़ को इस फैसले के बाद उलते पैर मैदान से बाहर जाना पड़ा.

Rohit Sharma की टेस्ट कप्तानी में भी दिखा दम

Indian Cricket Team

भारतीय टीम पहले मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की. जिसकी बदौलत पहली इनिंग में 574 रन विशाल स्कोर रखा. जिसके जबाव में उन्होंने श्रीलंकाई टीम को सिर्फ 174 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. वही श्रीलंकाई टीम को दोबारा खेलने आना पड़ा, तब भी मेहमान टीम के सामने 400 रन का लक्ष्य था, जो आसान नहीं था.

दूसरी पारी मेंश्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. खबर लिखे जाने तक दूसरी पारी में लंकाई टीम ने 7 विकेट खोकर 141 बनाए. दूसरी ओर से भारत की तरफ से धारदार गेंदबाजी देखने को मिली. अश्विन (Ashwin)और जडेजा (Jadeja) ने बल्लेबाजी में तो कमाल दिखाया ही था. साथ ही इन दोनों खिलाड़िय़ों ने 3-3 विकेट लेकर मेहमान टीम की कमर तोड़ी. भारत पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है. भारतीय टीम के पास इस मैच को एक पारी से जीतने का पूरा मौका है.

Tagged:

Rohit Sharma IND vs SL ashwin DRS jadeja ind vs sl 1at test match
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर