रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी को ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले T20 विश्व कप में अपने सफर की शुरुआत 23 अक्टूबर को करनी है. भारत को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ना है. फैंस इस मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
हालांकि एशिया कप 2022 में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें दोनों ही टीमों को एक मैच में जीत दूसरे में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि इन मुकाबलों के बाद भारत की कई कमजोरियां उबर कर सामने आई. ऐसे में अगर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 वर्ल्ड कप में 'बाबर सेना' को मात देना चाहते हैं तो कप्तान हिटमैन को यह तीन काम करने होंगे. आखिर कौन से हैं यह तीन बड़े कारण आइये जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...
1. डेथ ओवर में भुवनेश्वर से करें तौबा
स्विंग के सरताज कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार 19वें ओवर में टीम इंडिया का चिंता का सबब बने हुए हैं. क्योंकि एशिया कप में देखा गया था कि भारत ने अंतिम 3-4 ओवरों में काफी रन लुटाए थे. उसमें एक ओवर जो सुर्खियों में रहा वो था 19वां ओवर. जो सिर्फ भुवनेश्वर के हिस्से में आ रहा था. जिसमें वो लगातार काफी महंगे साबित हो रहे हैं.
पिछले कुछ महीनों से डेथ ओवर में उनकी काफी पिटाई हुई है. भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार 19वें ओवर में काफी महंगे साबित हुए थे. ऐसे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ऑस्ट्रेलिया की पिचो की कंडीशन को भापते हुए भुवी के इस्तेमाल करने के बारे में सोचना होगा.
2. चहल की जगह अश्विन को प्लेइंग-XI में दे मौका
भारतीय टीम के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल टी20 विश्व कप के लिए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया पहुंचे हैं. चहल ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए हैं. चहल ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अब तक तीन टी20 में मैच खेले हैं. इनमें उनके नाम 9.75 इकॉनमी रेट से 4 विकेट दर्ज हैं.
3. आक्रमाक क्रिकेट के साथ कप्तानी पर रखना होगा संयम
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को सबसे आक्रामक खिलाड़ियों में गिना जाता है, लेकिन वो कप्तानी के दौरान अपना संयम नहीं खोते हैं. बल्कि बड़े धैर्य के साथ मैदान पर कप्तानी करते हुए नजर आते हैं. यही एक अच्छे कप्तान के गुण होते हैं, लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का स्वभाव इसका उलटा देखने को मिलता है. जिस पर उन्हें काबू पाना होगा.
एशिया कप के दौरान उनकी कई ऐसी फोटो वायरल हुई थी जिसमें वो खिलाड़ियों पर हार का गुस्सा निकालते हुए नजर आए. विपक्षी टीम के गेंदबाज से डर, जल्दी रन बनाने का प्रेशर, युवा खिलाड़ियों पर जरुरत से ज्यादा दबाव और गेंदबाजों में आत्मविश्वास की कमी ये कुछ ऐसे कारण हैं, जिन्हें कप्तान अच्छे से हैंडल कर टीम की नईया पार लगा सकते हैं.