पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग-XI हुई तय!, खुद रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Rohit Sharma

टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला  23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होने जा रहा है. इस मुकाबले में दोनो टीमों के बीड़ी कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है.वहीं इस मैच को लेकर फैंस के मन में कई तरह के सवाल चल रहे होंगे कि भारतीय कप्तान रोहित (Rohit Sharma) पाकिस्तान के खिलाफ किन खिलाड़ियों के साथ मैदान पर दिखाई देंगे.

वहीं इस मुकाबले से पहले रभारतीय टीम के कप्तान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी तैयारियों को लेकर चर्चा की. इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 से जुड़े एक बयान को लेकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा.

Rohit Sharma ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बात

Rohit Sharma

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में मजबूत टीम के साथ मैदान पर नजर आ सकते है. वैसे भी रोहित शर्मा कड़े फैसले लेने के लिए जाना जाता है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि वो कि 11 खिलाड़ियों के साथ पहले मुकाबले में नजर आ सकते हैं. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी तैयारियों और ने प्लेइंग-11 पर बड़ी प्रतिक्रया देते हुए कहा,

"मैं अंतिम समय के फैसलों में विश्वास नहीं करता. हम अपने खिलाड़ियों को टीम चयन के बारे में पहले से सूचित करना चाहते हैं ताकि वे जल्दी तैयारी कर सकें. मेरे पास पाकिस्तान मैच के लिए पहले से ही मेरी प्लेइंग इलेवन है. मैं चाहता हूं कि वे अच्छी तैयारी करें. हम भारत बनाम पाकिस्तान मैच के महत्व को समझते हैं."

इन खिलाड़ियों को मिल सकती है  संभावित प्लेइंग-11 में जगह

Deepak Chahar - Team India

रोहित शर्मा ने पहले मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में कौन-कौन से खिलाड़ियों को जगह दी है? इसका खुलासा तो मैच के दिन ही होगा. लेकिन एशिया कप 2022 में हुए भारत-पाक मुकाबले के आधार पर ऐसा माना जा रहा है कि भारत (Team India) की प्लेइंग-11 में सम्भवतः एशिया कप खेलने वाले खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है.

जिसमें रोहित, राहुल,कोहली, सूर्या, हार्दिक, कार्तिक, अक्षर, हर्षल, अर्शदीप, भुवी, चहल जैसे खिलाड़ियों का स्वाभाविक है. ऐसे में वो 3 खिलाड़ी कौन होंगे. जिनसे मिलकर प्लेइंग-11 पूरी होगी. इसका खुलासा मैच के दिन सबसे सामने में हो जाएगा.

Rohit Sharma ind vs pak 2022 Team India Playing 11 T20 Wolrd Cup 2022