रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप 2022 में बिगुल फूंकने के लिए तैयार नजर आ रही है. रोहित शर्मा एंड कंपनी का पहला मुकाबला चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार यानि 28 अगस्त को खेला जाएगा. अगर रोहित शर्मा इस मुकाबले में पाक टीम को धूल चटाने में सफल हो जाते हैं तो उनके नाम एक खास रिकॉर्ड जुड़ जाएगा. इसी के साथ हिटमैन पूर्व कप्तान विराट कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगे.
क्या Rohit Sharma रचेंगे इतिहास?
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले पर विश्वभर की निगाहें टिकी हुई हैं. इस मैच के शुरू होने में चंद घंटे ही बचे हैं. ऐसे में लोगों की हार्ट बीट बढ़ना तो लाज़मी है. इसलिए मजाकिया अंदाज में कहा जाता है कि कमजोर दिल वाले भारत और पाकिस्तान का मुकाबला न देखें. भला! ऐसे रोमांचक मैच कौन नहीं देखना चाहेंगा?
वहीं इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा. बता दें कि हिटमैन ने अब तक 35 टी-20 इंटरनेशनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की है, जिसमें 29 में जीत मिली है. अगर पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम इस मैच जीतने में सफल हो जाती है तो बतौर कप्तान रोहित की इस फॉर्मेट में 30वीं जीत हो जाएंगी और वो सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने के दूसरे कप्तान बन जाएंगे.
हिटमैन कर सकते हैं किंग कोहली की बराबरी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों की सूची में शुमार हैं. उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया कई बार नंबर-1 बनाया है. ऐसे में हिटमैन भी विराट के एक रिकॉर्ड की बराबरी करते हैं. दरअसल कोहली ने इस फॉर्मेट में 50 मैच में भारत की कप्तानी की, जिसमें 30 में जीत मिली. जबकि रोहित 35 टी-20 इंटरनेशनल 29 में जीत दर्ज कर चुके हैं. अगर हिटमैन पाक के खिलाफ इस मैच को जीत जाते हैं तो वह किंग कोहली की बराबरी कर लेंगे.