3 खिलाड़ी जिन्हें रोहित शर्मा अगले मैच की प्लेइंग-XI से कर सकते हैं बाहर, बदले में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Published - 26 Oct 2022, 05:33 AM

3 players whom Rohit Sharma can exclude from the playing XI of the next match

टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर जीत के साथ धमाकेदार आगाज किया है. इस मुकाबले में मिली जीत के बाद खिलाड़ियों मनोबल सातवें आसमान पर होगा. जबकि भारतीय टीम को अपना अगला मैच 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी में खेलना है. इस मुकाबले हिटमैन अपनी प्लेइंग इलेवन में में इन 3 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. चलिए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में...

केएल राहुल पर गिर सकती है गांज

India's KL Rahul reacts after being bowled during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 cricket match between India and Pakistan at Melbourne Cricket Ground

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) घुटने की इंजरी के बाद उन्हें इस साल टीम इंडिया में शामिल किया गया, लेकिन वो अपने पुराने अवतार में नजर नहीं आ रहे हैं. जिसके लिए राहुल जाने जाते हैं. टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में केएल राहुल एक बार फिर नाकाम साबित हुए. वो पाकिस्तान के गेंदबाज नसीम शाह की गेंद पर प्लैड ऑन (Played ON) हो गए.

इस मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी को देखकर लग रहा था कि वो थोड़ा डरे सहमे से लग रहे थे. इस नतीजा यह रहा कि 8 गेंदों में 4 रन बनाकर चलते बने. उनके खराब प्रदर्शन के चलते फैंस उन्हें लगातार बाहर निकाले जाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे में नीदरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में रोहित उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.

अश्विन की फिरकी का नहीं चला जादू

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin

पाकिस्तान के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खिलाफ जिस प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया था. उसे देखकर फैंस तोड़ा हैरान रह गए थे. क्योंकि विकेट टेकिंग गेंदबाज युजवेंद्र चहल की जगह रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग-11 में शामिल किया था. उनका ये फैसला तोड़ा परेशान करने वाला था. हालांकि अश्विन इस मैच में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने 3 ओवरों में 23 रन दिए और उनके हाथ कोई विकेट नहीं लगा. वो काफी लंबे समय के बाद टी20 प्रारूम में वापसी कर रहे हैं यही कारण की उनकी गेंदबाजी में धार नजर नहीं आ रही है.

डीके कर सकते हैं बैंच गर्म

Dinesh Karthik - Team India

दिनेश कार्तिक ने एक फिनिशर के तौर पर टीम इंडिया में जगह बनाई है. लेकिन उनके खेलने पर हनेशा सस्पेंस बना रहा है, क्योंकि ऋषभ पंत भी टीम का हिस्सा है. जो भारत को मुश्किल समय में तेजी से रन बना कर दे सकते हैं. मगर कप्तान दोनों खिलाड़ियों के रोल के अच्छे डिफाइन नहीं कर पा रहे हैं. अगर डीके को अंतिम 2-4 गेंद खेलने के लिए ही रखा गया है उससे अच्छा तो उनकी जगह किसी और खिलाड़ी को शामिल करना उचित है.

जो ऊपर क्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम को बड़ा स्कोर बनाकर दे सकता है. पिछले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ देखा गया था कि जब टीम जीत के लिए 8 रन चाहिए तो उन्होंने हड़बड़ाहट में अपना विकेट गंवा दिया. जिसके बाद फैंस लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं कि सीनियर खिलाड़ी होने के वाबजूद वो अहम मोड़ पर अपना विकेट कैसे गंवा सकते हैं.

Tagged:

kl rahul Rohit Sharma T20 World Cup 2022
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर