भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के मैदान पर दूसरे टेस्ट मैच का आगाज हो चुका है। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहला दिन हिटमैन रोहित शर्मा ने अपने नाम किया और शानदार शतकीय पारी खेली। पहले दिन के अंत में भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर रन रहा।
विराट कोहली ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में टीम इंडिया तीन बदलाव के साथ मैदान पर उतरी। जिसमें जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। तो वहीं शाहबाज नदीम व वॉशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव व अक्षर पटेल को शामिल किया। अक्षर पटेल अपना डेब्यू मैच खेल रहे हैं और उनसे सभी को काफी उम्मीदें हैं।
वहीं इंग्लैंड की टीम में जेम्स एंडरसन की जगह ओली स्टोन को शामिल किया गया और जोफ्रा आर्चर की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड को शामिल किया गया। विकेटकीपर जोस बटलर की जगह बेन फोक्स और डोम बेस की जगह मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।
रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक
Best test hundred of Rohit Sharma till nowpic.twitter.com/wf5UtoFcZ6
— Praveen (@iamPra98) February 13, 2021
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 128 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक पूरा किया। एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनका चौथा टेस्ट शतक है।
रोहित ने अपनी पारी के दौरान 231 गेंदों पर 161 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 18 चौके व 2 छक्के भी लगाए। हिटमैन जब आउट हुए, तब भी वह मोईन अली की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे लेकिन जैक लीच ने कैच करके उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
पहले दिन के अंत में भारत ने बनाए
पहले टेस्ट मैच में मिली 227 रनों की करारी हार के बाद कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी इकाई में बदलाव किए, लेकिन बल्लेबाजी इकाई वैसी ही है। भारत को शुरुआत में ही सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के रूप में एक बड़ा झटका लगा, जब वह सिर्फ 3 गेंद खेलकर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
इसके बाद रोहित शर्मा ने चेतेश्वर पुजारा के साथ 85 रनों की साझेदारी की, लेकिन फिर पुजारा 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भारत के कप्तान विराट कोहली क्रीज पर आए, लेकिन वह बिना खाता खोले ही मोईन अली की गेंद पर गलत शॉट सिलेक्शन के शिकार हुए और क्लीन बोल्ड हो गए।
विराट कोहली का विकेट:
— VINEET SINGH (@amit9761592734) February 13, 2021
इसके बाद रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे के बीच 162 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान रोहित शर्मा ने 161 रनों की पारी खेलकर मोईन अली की गेंद पर बड़ा शॉट खेलते हुए आउट हो गए। फिर रहाणे ने 149 गेंदों पर 67 रन बनाए। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने 13 रन बनाकर जो रूट के शिकार बन गए। इसके बाद ऋषभ पंत नाबाद 33 व अक्षर पटेल नाबाद 5 पर क्रीज पर मौजूद हैं।
भारत ने पहले दिन के अंत पर 6 विकेट गंवाकर बोर्ड पर 300 रन लगा दिए हैं। वहीं इंग्लैंड के अनुभवी स्पिनर मोईन अली और जैक लीच ने क्रमश: 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं ओली स्टोन ने 1 और जो रूट ने भी 1 विकेट निकाले।