रोहित शर्मा की बढ़ती जा रही है समस्या, सेना देशो में लगातार सेट होने के बाद गंवा रहे हैं विकेट

author-image
Shilpi Sharma
New Update
ENG vs IND: 3 खिलाड़ी जो ओवल टेस्ट में भारतीय टीम के लिए होगें बेहद अहम

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच नॉर्टिंघम में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन क्रीज पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) बल्लेबाजी करने के उतरे थे. दोनों ने पहले सेशन में बेहतरीन शुरूआत करते हुए भारत को एक अच्छी शुरूआत दिलाई थी. लेकिन, क्रीज पर जमने के बाद भी हिटमैन अपना विकेट नहीं बचा सके. बीते कुछ वक्त से वो सेना देशों में इस तरह के प्रदर्शन से जूझ रहे हैं.

हिटमैन बार-बार दोहरा रहे हैं वही गलती

Rohit Sharma

हैरानी की बात तो यह है कि अच्छी शुरूआत करने के बाद भी वो अपना विकेट बार-बार गंवा रहे हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिर के दो मुकाबले में उनका प्रदर्शन कुछ इसी तरह से रहा है. अर्धशतक के आसपास पहुंचने के बाद हिटमैन आउट हो रहे हैं. उनका यह प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए भी बड़ी समस्या बनता जा रहा है. क्योंकि उनके टिकने के बाद जब उनसे एक बड़ी पारी की उम्मीद की जाती है तो वो सिर्फ 35-40 रन बनाकर आउट हो जाते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस तरह से तेज गेंदबाजों का सामना किया और क्रीज पर जमे रहे उसे देखकर उनसे खासा उम्मीदें थी. क्योंकि इस साल सेना देशों में टेस्ट प्रारूप में उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकल सका है. लेकिन, पहला सेशन खत्म होने के साथ ही गलत शॉट खेलते हुए वो अपना विकेट दे बैठे. ये पहली बार नहीं था जब क्रीज पर जमने के बाद वो इस तरह से आउट हुए हों.

भारतीय टीम के लिए बढ़ती जा रही है मुश्किल

publive-image

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी उनका प्रदर्शन कुछ इसी तरह का रहा था. यहां तक कि, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भी उनसे फैंस और टीम मैनेजमेंट की काफी अपेक्षाएं थी. जिस पर वो खरे नहीं उतर सके. डब्ल्यूटीसी में भी क्रीज पर जमने के बाद दोनों पारियों में उन्होंने अपना विकेट आसानी से थमा दिया. इसके बाद एक बार फिर से इंग्लैंड के खिलाफ उनका यही रूप देखने को मिला है.

publive-image

आज भी केएल राहुल के साथ वो भारत के लिए अच्छी पार्टनरशिप की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन, अंत में पुल शॉट खेलने के चक्कर में वो अपना विकेट गंवा बैठे. सवाल उठता है कि, आखिर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से बार-बार ऐसी गलतियां क्यों हो रही हैं? आखिर वो क्यों भारत की समस्या को बढ़ा रहे हैं? क्योंकि उनका इस तरह से बार-बार फ्लॉप होना टीम इंडिया को मुश्किल में डाल रहा है. ऐसे में अब उन्हें अपनी इन गलतियों को सुधारना होगा और एक बड़ी पारी खेलने के उद्देश्य से उतरना होगा.

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम केएल राहुल भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021