टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) 14 महीनों के बाद टी20 प्रारुप में वापसी हो चुकी है. इन दोनों प्लेयर्स को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलते हुए देखा गया था. जिसके एक बाद साफ हो गई है कि विराट-रोहित वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप का हिस्सा होंगे. इस बीच कप्तान हिटमैन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह विराट कोहली के एग्रेसिव सेलिब्रेशन की नकल उतार रहे हैं.
Rohit Sharma ने उतारी विराट कोहली के सेलिब्रेशन की नकल
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों एक टीम के सदस्य है. दोनों खिलाड़ी अपनी धाकड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, बैटिंग के साथ-साथ दोनों प्लेयर्स का स्वभाव भी बिल्कुल जुड़ा है. विराट मैदान पर सबसे एग्रेसिव खिलाड़ियों में एक है.
उनका सेलिब्रेशन करने अंदाज सबसे जुदा है तो वहीं हिटमैन काफी शांत स्वभाव के हैं. वह मैदान पर नॉर्मल तरीके से सिलेब्रिशन करते हैं. बता दें बीसीसीआई का आवॉर्ड समारोह से जुड़ा रोहित का एक मजेदार वीडियो सामने आया है. जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में विराट के विकेट सेलिब्रेशन की नकल करने की कोशिश की. रोहित के इस फनी अंदाज को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
Virat Kohli की हो सकती है इंग्लैंड के खिलाफ वापसी !
इंग्लैंड (IND vs ENG 2024) के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया शुरुआती 2 मुकाबलों में विराट कोहली (Virat Kohli) के बिना मैदान पर उतरी है. विराट ने जरूरी काम के चलते शुरुआती 2 टेस्ट मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो उनकी मां की तबियत खराब है. जिसकी वजह से मैन इन ब्लू का हिस्सा नहीं बन सके. लेकिन, आखिरी 3 टेस्ट में किंग कोहली भारतीय टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे.
यहां देखें वीडियो -
https://twitter.com/musafir_tha_yr/status/1750925558559457698
यह भी पढ़े: वीरेंद्र सहवाग से भी विस्फोटक है ये बल्लेबाज, टेस्ट में खेलता है T20, फिर भी रोहित शर्मा नहीं देते मौका