IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से जिसे रोहित ने निकाला बाहर, उसने रणजी में मचाया हाहाकार, 6 गेंदों में हिला दी दुनिया

author-image
Alsaba Zaya
New Update
rohit sharma ignored shardul thakur in ind vs eng series he took 6 wickets in ranji trophy 2024

Rohit Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है, जिसमें अब तक 2 टेस्ट मैच खेले गए हैं. अजीत अगरकर ने पहले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था. इसके बाद उन्होंने आखिरी तीन टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था. हालांकि एक मैच विनर खिलाड़ी को कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट सीरीज़ में मौका नहीं दिया. अब इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में अपनी गेंदबाज़ी से कोहराम मचा दिया है.

Rohit Sharma ने नहीं दिया मौका

publive-image

भारत और इंग्लैंड सीरीज़ में अब तक कई युवा खिलाड़ियों को मौके दिए गए हैं, जिसमें कई खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका भी मिला. हालांकि इस सीरीज में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को नज़रअंदाज़ कर दिया गया था. अब उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2023-24 में मुंबई की ओर से कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने असम के खिलाफ 10.1 ओवर में 21 रन खर्च करते हुए 6 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया. इस दौरान ठाकुर घातक गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आए.

ऐसा है मैच का हाल

publive-image

इस मैच में असम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. लेकिन शार्दुल की घातक गेंदबाज़ी के आगे असम का कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका. असम 84 रनों पर सिमट गई. टीम की ओर से अभिषेक ठाकुरी ने सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 46 गेंद में 31 रनों की पारी खेली थी. वहीं अपनी पहली पारी में खबर लिखे जाने तक मुंबई 5 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं. शिवम दुबे 21 गेंद में 26 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं.

ऐसा रहा है हालिया प्रदर्शन

publive-image

असम के खिलाफ खेले गए मैच से पहले उन्होंने इस सीज़न 1 रणजी ट्रॉफी में भाग लिया है. उन्होंने इस मैच में 11 और 31 रनों की पारी खेली थी. हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने कोई भी विकेट अपने नाम नहीं किया. इससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे पर उन्होंने निराश प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में 1 विकेट लेने के साथ 24 और 2 रनों की पारी खेली थी, जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड सीरीज़ में मौका नहीं दिया गया.

ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की जीवनी, उम्र, पत्नी, कमाई, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें

ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत कप्तान, ईशान किशन बने उपकप्तान, उमरान-वेंकटेश की वापसी, जिम्बाब्वे के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया ऐलान

team india Rohit Sharma Shardul Thakur Ind vs Eng