रोहित शर्मा के अभिमान ने दूसरे ODI में डुबाई टीम इंडिया की नईया, कप्तानी के घमंड में मैच विनर को किया इग्नोर
Published - 19 Mar 2023, 12:24 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम में मौजूदा दौर में सिर्फ सेटिंग का खेल चलता हुआ नजर आ रहा है. ये हम नहीं कह रहे हैं क्रिकेट को समझने वाला भारतीय क्रिकेट पर बारीक नजर रखने वाला कोई भी क्रिकेट प्रेमी इस बात को बखूबी समझ सकता है. ज्यादा पीछे नहीं जाते हैं ऑस्ट्रेलिया के साथ चल रही टेस्ट और फिर वनडे सीरीज की ही बात कर लेते हैं. इसी से पता लग जाएगा कि इस आर्टिकल का जो पहला वाक्य है वो सही है या गलत.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज में विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन और के एस भरत को चुना गया. किशन चारों टेस्ट में बैठे और भरत का प्रदर्शन चारों टेस्ट मैचों में निराशाजनक रहा. इन दोनों की जगह टीम इंडिया में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल कर सकते थे जो विकेट के पीछे तो तगड़ा प्रदर्शन करता ही बल्ले से भी बड़ी पारी खेलने में सक्षम था.
वनडे सीरीज में भी गलती दोहराई
टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में जो गलती की थी इसे वनडे सीरीज में सुधारने का मौका था, क्योंकि श्रेयस अय्यर चोट की वजह से वनडे सीरीज से बाहर हो चुके थे. टीम इंडिया और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास मौका होने के बावजूद उस खिलाड़ी को टीम में जगह देने की नियत नहीं थी और यही वजह है कि टेस्ट में फ्लॉप रहे के एल राहुल के हाथ ग्लब्स थमा कर टीम में एंट्री करा दी. और वो खिलाड़ी जो टीम में जगह पाने का हकदार है वो अभी भी टीम से बाहर है.
टीम नहीं लेने के लिए बनाए जाते हैं तरीके
अब ज्यादा पहेली न बुझाते हुए बता दें कि हम बात कर रहे हैं संजू सैमसन (Sanju Samson). संजू सैमसन के अबतक के करियर को देखते हुए ऐसा लगता है कि दूसरे खिलाड़ियों को (के एल राहुल/सूर्यकुमार यादव) जगह देने के लिए जहां तरीके बनाए जाते हैं वहीं उन्हें टीम से बाहर करने के तरीके ईजाद किए जाते हैं. टेस्ट और वनडे दोनों ही सीरीज में इस खिलाड़ी को मौका देने का सुनहरा अवसर था.
लेकिन खिलाड़ियो को तराशने के लिए मशहूर कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा (Sanju Samson) को शायद ये खिलाड़ी पसंद ही नहीं तभी तो अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में जुनियर के एस भरत को टेस्ट में मौका दिया गया और जब वनडे की बारी आई तो के एल राहुल की सेटिंग के लिए उन्हें ग्लब्स पहना दिया.
हालिया प्रदर्शन शानदार लेकिन फ्लॉप खिलाड़ियों को मौके
संजू सैमसन (Sanju Samson) एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिनमें प्रतिभा शायद जिन विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिया जा रहा है उनसे कहीं ज्यादा है बावजूद इसके टीम इंडिया और पिछले 6-7 साल के अंदर आए सभी कप्तानों ने उन्हें नजरअंदाज किया है. सोशल मीडिया पर बढ़ते दबाव (चेतन शर्मा ने अपनी स्टिंग में कहा था) की वजह से उन्हें टीम में शामिल किया जाता है और फिर उन्हें मौका मिले न मिले अगले सीरीज से बाहर कर दिया जाता है.
हाल के दिनों में वनडे और टी 20 दोनों ही फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी (Sanju Samson) के लिए टीम में जगह नहीं है जबकि लगातार दर्जनों पारियों में फ्लॉप होने वाले (ईशान किशन) खिलाड़ियों को और भी मौके देने के तरीके बनाए जा रहे हैं. ऐसा आखिर क्यों हो रहा है इसका जवाब कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को देना होगा.