जिसे रोहित शर्मा ने समझा नकारा, उसी 24 साल के युवा खिलाड़ी ने MI की बजाई पुंगी, 160 के स्ट्राइक रेट से खेली तूफानी पारी

Published - 08 Apr 2024, 06:27 AM

Rohit Sharma , Prithvi Shaw , Mumbai Indians vs Delhi Capitals

Rohit Sharma: आईपीएल 2024 में रविवार को मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हरा दिया. मुंबई ने दिल्ली को 29 रनों से हरा दिया. लगातार 3 हार के बाद यह मुंबई की सीजन की पहली जीत थी. भले ही पांच बार की चैंपियन टीम ने दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल की. लेकिन दिल्ली के एक बल्लेबाज ने हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली टीम को जरूर परेशान किया. दिल्ली के इस बल्लेबाज ने MI के खिलाफ 160 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए अपनी पारी खेली. इस खिलाड़ी की खास बात यह है कि उन्होंने रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए डेब्यू भी किया है. लेकिन उन्हें फ्लॉप खिलाड़ी मानते हुए ज्यादा मौके नहीं मिले. लेकिन रविवार को आईपीएल में मुंबई के खिलाफ इस बल्लेबाज के तूफानी खेल ने सभी को चौंका दिया. आइए आपको बताते हैं कौन सा प्लायर

Rohit Sharma कि कप्तानी वाली टीम ने इस खिलाड़ी को किया नजरअंदाज

  • मालूम हो कि मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 234 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के दोनों ओपनर पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने शानदार शुरुआत की.
  • लेकिन वॉर्नर आउट हो गए. पृथ्वी शॉ ने अंगद की तरह दिल्ली की पारी को बहादुरी से संभाला और मुंबई के खिलाफ तूफानी पारी खेली.
  • आपको बता दें कि शॉ ने मुंबई के खिलाफ 40 गेंदों में 8 चोक और 3 छक्कों की मदद से 60 रन की पारी खेली. शॉ की इस पारी से मुंबई की जान पर बन आई होगी.
  • इससे शॉ को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया में वापसी करने में मदद मिल सकती है.

ये भी पढ़ें : ऋषभ पंत के लिए धूप में 46 किलोमीटर नंगे पांव चलीं उर्वशी रौतेला, IPL 2024 के लिए मांगी थी ये खास मन्नत

पृथ्वी शॉ का बल्ले से तूफानी प्रदर्शन

  • ऐसा इसलिए क्योंकि अब तक खेले गए तीन मैचों में पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन अच्छा रहा था. लेकिन मुंबई के खिलाफ खेली गई उनकी पारी टीम इंडिया में उनकी वापसी का टर्निंग पॉइंट हो सकती है.
  • मालूम हो कि शॉ ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था, जहां उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा था.
  • क्रिकेट विशेषज्ञों ने शॉ को सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और वीरेंद्र सहवाग का मिश्रण बताया. क्योंकि उनकी बल्लेबाजी कौशल तीनों महान खिलाड़ियों के समान थी.
  • एक समय 24 साल के इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का रिप्लेसमेंट भी माना जा रहा था. लेकिन करियर में आई गिरावट ने शॉ को भारतीय टीम से दूर कर दिया.

पृथ्वी शॉ ने टीम इंडिया के लिए आखिरी बार 2021 में खेला

  • गौरतलब हो कि पृथ्वी शॉ ने आखिरी बार भारत के लिए 2021 में खेला था. तब से वह टीम इंडिया से बाहर हैं.
  • लेकिन अगर इस साल वह आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने में असफल रहे. तो उनकी वापसी टीम इंडिया में हो सकती है.
  • शॉ के आईपीएल करियर की बात करें तो वह आईपीएल 2018 से दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हुए हैं और दिल्ली ने उन्हें लगातार रिटेन किया है.
  • इस दौरान उन्होंने कुल 74 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 23.86 की औसत से 1,813 रन बनाए हैं.
  • उन्होंने 14 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं, जबकि उनके बल्ले से अभी तक एक भी शतक नहीं निकला है.

ये भी पढ़ें : VIDEO: “ये साला CH$#@”, तिलक वर्मा के आउट होने पर भड़के रोहित शर्मा, ड्रेसिंग रूम से ही सुना दी गंदी-गंदी गालियां

Tagged:

Prithvi Shaw Mumbai Indians vs delhi capitals Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.