“उसको समझाना पड़ेगा” मेलबर्न टेस्ट की हार के बाद रोहित शर्मा ने अपनी गलती से झाड़ा पल्ला, इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

Published - 31 Dec 2024, 06:21 AM

Rohit Sharma's biggest weapon out of Sydney Test Team India's defeat sealed before the match

मेलबर्न में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की हार के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सुर्खियों में आ गए हैं। लगभग 12 सालों के बाद भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच गंवाया है। टीम की इस असफलता का कारण कप्तान की खराब बल्लेबाजी और कप्तानी को बताया जा रहा है। लेकिन अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी गलती से पल्ला झाड़ते हुए युवा खिलाड़ी के सिर हार का ठीकरा फोड़ा है।

रोहित शर्मा ने झाड़ा अपनी गलती से पल्ला

rohit sharma (21)

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों का पहली पारी में प्रदर्शन प्रभावशाली रहा था। लेकिन दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल के अलावा सभी खिलाड़ी रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए। इस दौरान उनकी ऋषभ पंत के साथ अच्छी साझेदारी भी हुई, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि मैच ड्रॉ पर खत्म हो सकता है। लेकिन 58.4 ओवर में ऋषभ पंत गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर ट्रेविस हेड की गेंद पर मिचेल मार्श के हाथों आउट हो गए, जिसके बाद भारतीय टीम बैकफुट पर चले गई। इसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी-खोटी भी सुननी पड़ी। वहीं, अब रोहित शर्मा ने इस मामले पर बड़ी प्रतिकीय दी है।

इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार?

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऋषभ पंत को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें समझने की जरूरत है कि टीम के लिए क्या जरूरी है। उसे पता होना चाहिए कि उसको क्या करना है और क्या नहीं। भारतीय ने कहा,

"पंत को यह समझने की जरूरत है कि उसके लिए क्या जरूरी है। हम में से किसी को उसे बताने की जरूरत से ज्यादा उसे खुद ही इन चीजों को समझने की जरूरत है। यह परिस्थितियों के बारे में भी है। आपको खेल की स्थिति के मताबिक जोखिम के बारे में सोचना होगा। मैं पंत से बातचीत को लेकर यह नहीं कह सकता कि मैंने उससे बातचीत नहीं की है या वह यह नहीं समझता कि टीम को उससे क्या अपेक्षा है। क्या करना है और क्या नहीं करना है इसके बीच में एक बहुत ही महीन रेखा है।"

पूर्व कप्तान का भी फूटा था गुस्सा

गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर भी ऋषभ पंत के गलत शॉट चयन को लेकर उनसे नाराज थे। जब वह आउट हो गए थे तो तब कमेंट्री के दौरान उन्होंने 'बेवकूफ' शब्द का इस्तेमाल किया था। हालांकि, अपनी इस हरकत पर सफाई देते हुए पूर्व खिलाड़ी ने बताया कि “मैं जब ऋषभ पंत जैसे किसी प्रतिभावान खिलाड़ी को देखता हूं, मुझे उनके द्वारा ऐसा शॉट खेलने से कोई दिक्कत नहीं है. मैं निराश इसलिए हुआ क्योंकि क्योंकि अगली ही गेंद पर उन्होंने फिर से वैसा ही प्रयास किया.”

Tagged:

Rohit Sharma ind vs aus rishabh pant