भारत की जीत के आड़े आई रोहित शर्मा की दोस्ती?, रवि बिश्नोई को प्लेइंग-XI से बाहर करने पर मचा बवाल

Published - 07 Sep 2022, 01:50 PM

Rohit Sharma

एशिया कप के सुपर-4 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करने के बाद भारत को श्रीलंका के खिलाफ भी हार हासिल हुई। श्रीलंका के खिलाफ मिली हार के लिए जिम्मेदार फैंस ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ठहराया। फैंस का मानना ​​है कि टीम इंडिया को मिली इस शर्मनाक हार की वजह हिटमैन का गैरजिम्मेदाराना फैसला है। दरअसल, इस मैच में रोहित ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी को जगह देने की वजह से रवि बिश्नोई को बेंच पर बैठाया और इस वजह से ही टीम ने मुकाबला हारा।

Rohit Sharma का एक गलत फैसला टीम इंडिया पर पड़ा भारी

Rohit Sharma- Team India

एशिया कप में खराब प्रदर्शन के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार टीम का चयन था। टीम प्रबंध ने हर मुकाबले में टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। ये बदलाव टीम के लिए कुछ खास साबित नहीं हुई। वहीं श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी रोहित (Rohit Sharma) ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते हुए रवि बिश्नोई को टीम से बाहर किया, जबकि उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ़ काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

रोहित (Rohit Sharma) के इस फैसला ने सबको चौंका कर रख दिया। बिश्नोई को टीम से बाहर करने की वजह हिटमैन के पसंदीदा खिलाड़ी रहे। उन्होंने रवि जैसे गेंदबाज को ड्रॉप कर रविचंद्रन अश्विन कि टीम में जगह दी। साथ ही उन्होंने लगातार फ्लॉप चल रहे युजवेंद्र चहल को भी टीम में शामिल किया। ऐसे में तीन स्पिनर्स को मैच में ना उतारने की वजह से उन्होंने रवि को बेंच पर बैठाया।

पाकिस्तान के खिलाफ़ रवि रहे थे हीरो

Ravi Bishnoi

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए भारत भले ही मुकाबला जीत नहीं पाया था, लेकिन रवि बिश्नोई ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सबको काफी प्रभावित किया था। उस मैच में वह टीम के लिए किफायती साबित हुए थे। उन्हें इस मैच में तेज गेंदबाज आवेश खान की जगह प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई थी। एशिया कप जैसे बड़े मंच पर यह उनका पहला मैच था। जहां मैच में यूजी बुरी तरह फ्लॉप हुए, वहीं बिश्नोई ने अपनी हिट गेंदबाजी का नजराना पेश किया।

युजवेंद्र ने 4 ओवर में 10.75 की इकॉनमी से 43 रन देते हुए एक सफलता हासिल की, जबकि बिश्नोई ने अपने कोटे के 4 ओवर में 26 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाई। इस दौरान उनका इकानॉमी रेट 6.50 का रहा। ऐसे प्रदर्शन के बाद भी रोहित (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ अहम मुकाबले में रवि को ड्रॉप के चहल को तवज्जो दी। अगर कप्तान चहल को टीम में शामिल करना ही चाहते थे तो वह अश्विन को छोड़ रवि को चुनना चाहिए था।

Tagged:

team india Asia Cup 2022 Rohit Sharma Yuzvendra Chahal
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर