वेस्टइंडीज के साथ जारी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तीन धाकड़ खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया है। यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन और मोहित कुमार विंडीज़ टीम के खिलाफ टेस्ट पदार्पण कर सके। लेकिन इस बीच टीम का एक दमदार ऑलराउंडर पूरी सीरीज के दौरान बेंच पर बैठा नजर आया। इस खिलाड़ी को कप्तान (Rohit Sharma) ने एक भी मैच खेलने का मौका नहीं दिया और इस दौरे में सिर्फ टूरिस्ट बनकर रह गया।
Rohit Sharma ने इस धाकड़ खिलाड़ी को नहीं डाली घास
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की टीम में दो बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर को शामिल किया गया है। ये दो खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) हैं। टेस्ट सीरीज के दोनों मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बतौर बाएं हाथ के हरफनमौला रवींद्र जडेजा को प्लेइंग 11 में जगह दी। जिसकी वजह से अक्षर पटेल टीम को पूरी सीरीज बेंच पर बैठे रहना पड़ा। वह इस श्रृंखला में महज टूरिस्ट बनकर रह गए। शानदार प्रदर्शन के बावजूद अक्षर पटेल को भारत की अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं बनाया गया।
इस खिलाड़ी को दी Rohit Sharma ने तवज्जो
गौरतलब है कि अक्षर पटेल मौजूदा समय में शानदार लय में चल रहे हैं। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उनकी दमदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी देखने को मिली थी। उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर दोनों ही विभागों में मजबूती प्रदर्शन की।
हालांकि, फिर भी उन्हें वेस्टइंडीज के साथ खेली गई टेस्ट सीरीज खेलने का मौका नहीं मिला। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने रवींद्र जडेजा को तवज्जो दे अक्षर पटेल को ड्रॉप कर दिया। अक्षर पटेल ने 12 टेस्ट मैच में चार अर्धशतक की मदद से 513 रन जड़े हैं, जबकि इस प्रारूप में उनके नाम 50 विकेट है। इस दौरान उन्होंने पांच फाइव विकेट हॉल पूरे किए हैं।
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर