टी20 में 14 महीने बाद वापसी करते ही रोहित शर्मा ने ICC रैंकिंग में काटा बवाल, तो विराट कोहली को हुआ भारी नुकसान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
rohit sharma icc t20 rankings update after ind vs afg t20 series

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टी20 क्रिकेट में वापसी हो चुकी है। वह एक साल से ज्यादा समय से इस फॉर्मेट से बाहर थे। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के जरिए उन्होंने शानदार कमबैक किया। इसका तगड़ा फायदा रोहित शर्मा को आईसीसी टी20 रैंकिंग में हुआ। एक साल तक टी20 क्रिकेट नहीं खेल पाने के कारण वह इसमें काफी पिछड़ गए थे। लेकिन अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टी20 रैंकिंग में बड़ा सुधार हुआ है।

Rohit Sharma को हुआ आईसीसी टी20 रैंकिंग में गदर फायदा 

Rohit Sharma

हाल ही में भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज खेली गई, जिसके जरिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टी20 टीम में लंबे समय के बाद वापसी हुई। शुरुआती दो मुकाबलों में वह अच्छी पारी खेलने में नाकाम रहें। लेकिन तीसरे टी20 मैच में रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से गदर काट दिया।

अफगानी गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने 121 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। अब इसका फायदा रोहित शर्मा को आईसीसी टी20 रैंकिंग में हुआ। उन्होंने इसमें 19 स्थानों की छलांग लगाई और 49वें स्थान पर कब्जा कर लिया। इससे पहले रोहित शर्मा 68वें स्थान में मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Rohit Sharma से आगे निकला यह युवा भारतीय बल्लेबाज 

Rohit Sharma

गौरतलब है कि रोहित शर्मा के अलावा टी20 में नियमित खेलने वाले टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने भी आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है। वह 71वें स्थान से 32 वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वह अपने पुराने स्थान से 39 पायदान ऊपर आ गए हैं। रिंकू सिंह का बल्ला अब तक जमकर गरजा है। निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने फिनिशर की भूमिका अच्छे से निभाई है।

रिंकू सिंह ने 15 टी20 मैच की 11 पारियों में 356 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 89 का रहा। इसी के साथ बताते हुए चले कि जहां रोहित शर्मा और रिंकू सिंह का रैंकिंग में जलवा देखने को मिला, तो वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इसमें नुकसान हुआ है। वह अपने स्थान दो पायदान नीचे 49वें नंबर पर आ गए हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

team india Rohit Sharma indian cricket team ICC RANKING ICC T20 Batting Ranking