Rohit Sharma:भारतीय टीम ने रांची में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में एक तरफ जहां बड़े-बड़े धुरंधर बल्लेबाज इंग्लैंड के सामने विफल हो गए. वहां इस सीरीज में डेब्यू करने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल टीम इंडिया के लिए संकट मोचन बनें.
उन्होंने पहली पारी में 90 और दूसरी पारी में नाबाद 39 रनों की यादगार पारी खेली. जबकि शुभमन गिन ने अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी समझारी का परिचय दिया. मैच जीतने के बात कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ ने दिल खोलकर खिलाड़ियों पर प्यार लुटाया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया.
रोहित शर्मा ने शुभमन-जुरेल को लगाया गले
भारतीय टीम को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसका पीछा करते हुए रोहित शर्मा एंड कपंनी शुरूआत में लड़खड़ा गई थी. रजत पाटीदार और सरफराज खान जैसे बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सकें. रविंद्र जडेजा 4 और जायसवाल 37 रन बना कर चलते बनें. यहां इंग्लैंड की टीम ने भारत पर पूरा प्रेशर बना लिया था.
लेकिन, शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल की 76 रनों की पार्टनरशिप ने पूरा मैच पलट दिया और भारत को नाबाद रहते जीत दिलाई. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से उछल पड़े और गिल और जुरेल को मुस्कुराते हुए गले लगा लिया.
कोच राहुल द्रविड़ ने भी खुलकर लुटाया प्यार
भारत की यह जीत क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखी जाएगी. ब्रेंडन मैकुलम जब से इंग्लैंड की टीम के कोच बने तब से इंग्लिश टीम ने 8 टेस्ट सीरीज खेली है. जिसमें उन्हें 4 जीत मिली जबकि 3 मैच ड्रॉ रहे. यह पहला टेस्ट है जब बैजबॉल क्रिकेट को भारत के हाथो हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ काफी खुश नजर आए.
द्रविड़ ने खराब फॉर्म से जूझ रहे गिल को बैक किया और उन्होंने अहम मौके पर 52 रनों की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई. जिसके बाद राहुल द्रविड़ ने गिल गले लगाया और उनकी पीठ भी थपथपाई. उन्होंने ध्रुव जुरेल को भी गले लगाकर उनकी सराहना की. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और द्रविड़ का यह रिक्शन कैमेर में कैद हो गया.
यहां देखे VIDEO -
A fantastic victory in Ranchi for #TeamIndia 😎
— BCCI (@BCCI) February 26, 2024
India clinch the series 3⃣-1⃣ with the final Test to be played in Dharamsala 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/FUbQ3MhXfH#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5I7rENrl5d