रोहित शर्मा ने एक झटके में तोड़ दिया डिविलियर्स-गेल का रिकॉर्ड, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज

author-image
Nishant Kumar
New Update
Rohit Sharma ने एक झटके में तोड़ दिया डिविलियर्स-गेल का रिकॉर्ड, बन गए ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज

Rohit Sharma: टीम इंडिया विश्व कप में अपना आखिरी लीग मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेल रही है. यह मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान बेहद घातक फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल का एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. क्या वह रिकॉर्ड आपको बताते है...

Rohit Sharma एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

No description available.

दरअसल, नीदरलैंड्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने बेहद अच्छी शुरुआत की. इस दौरान रोहित शर्मा
(Rohit Sharma )और शुभमन गिल बेहद खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए. दोनों बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की. टीम इंडिया के कप्तान ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह वनडे क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ दिया है.

हिटमैन ने एक साल में 59 छक्के लगाए

Rohit Sharma (7)

आपको बता दें कि एबी डिविलियर्स ने साल 2015 में 18 पारियों में 58 छक्के लगाए थे. 2019 में कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल ने 19 पारियों में 56 छक्के लगाए. इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इन दोनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उन्होंने एक साल में 59 छक्के लगाए हैं. आपको बता दें कि हिटमैन ने साल 2023 में 24 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है. अब वह विश्व में वनडे क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के बाद रोहित ने भी ये मुकाम हासिल

इसके अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है. दरअसल, नीदरलैंड के खिलाफ मैच में 12 रन बनाते ही भारतीय सलामी बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर ओपनर 14 हजार या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जानकारी के लिए बता दें कि रोहित ने अब तक बतौर ओपनर 311 मैचों की 324 पारियों में 13988 रन बनाए हैं. भारत के लिए केवल सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ही यह मुकाम हासिल कर पाए हैं.

ये भी पढ़ें :वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल को लेकर मिस्बाह उल हक की बड़ी भविष्यवाणी, बताया किन 2 टीमों के बीच होगी आखिरी टक्कर

Rohit Sharma chris gayle AB de Villiers IND vs NED