"उसका अच्छा खेलना भारत के लिए...", यशस्वी जायसवाल की जल्द होगी टीम इंडिया में एंट्री, रोहित शर्म ने मैच के किया बड़ा ऐलान

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
शतकवीर यशस्वी जायसवाल के फैन हुए रोहित शर्मा, जल्द टीम इंडिया में एंट्री के दिए संकेत

रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2023 के 42वें मुकाबले में कड़ी शिकस्त दी। 30 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिली। जहां संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और निर्धारित 20 ओवरों में 213 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में मुंबई की पलटन ने 19.3 ओवर में ही इस टारगेट को हासिल 6 विकेट से मैच अपने नाम किया। वहीं, मैच जीतने के बाद भी कप्तान हिटमैन राजस्थान टीम के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल की तारीफ़ में कसीदे पढ़ते हुए नजर आए।

रोहित शर्मा ने टीम में हुए बदलाव को लेकर किया खुलासा

रोहित शर्मा

दरअसल, पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान रोहित शर्मा से टीम में होने वाले बदलावों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वह परिस्थितियों और विपक्षी टीम के अनुसार बदलाव करते हैं। साथ ही उन्होंने टिम डेविड को पोलार्ड की जगह लेने के बारे में भी बयान दिया।  उनका मानना है कि किसी भी खिलाड़ी के लिए किरोन की जगह लेना काफ़ी मुश्किल है। हिटमैन ने खुलासा किया,

"जिस तरह से हमने इस मैच को चेज़ किया वो देखकर मैं काफ़ी खुश हूं। पिछले मैच में भी हम इसी तरह के लक्ष्य के करीब पहुंचे थे। हमारे पास वापसी करने की क्षमता है। (डेविड के अगले पोलार्ड होने पर) किसी खिलाड़ी के लिए टीम में पोलार्ड की जगह लेना बहुत ही मुश्किल है।

लेकिन टिम के पास इतनी काबिलियत और ताकत है। (टीम में बदलाव पर) एक कप्तान के तौर पर टीम में बदलाव करना मुश्किल है। मगर दुर्भाग्य से आपको परिस्थितियों और विपक्षी के मुताबिक फ़ैसले लेने होते हैं। हम एक टीम के रूप में फ्लेक्सिबल होना चाहते हैं और खिलाड़ियों को इसके लिए तैयार रहने की जरूरत है।"

यह भी पढ़ें: 3 अनकैप्ड बल्लेबाज जो IPL 2023 में मचा रहे हैं धमाल, जल्द मिल सकता है टीम इंडिया का टिकट

रोहित शर्मा हुए यशस्वी जायसवाल के मुरीद

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने बात को बढ़ाते हुए राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज़ यशवसी जायसवाल की तारीफ़ की। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर और सूर्यकुमार यादव का भी जिक्र किया। रोहित ने कहा,

"यशस्वी जायसवाल को मैंने पिछले साल देखा था। इस साल वह अपने खेल को एक नए स्तर पर ले गया है। मैंने उससे पूछा कि इतनी ताकत कहां से आ रही है, तो वह कहता है कि वह जिम में समय बिता रहा है। इस तरह का प्रदर्शन उसके लिए, भारतीय क्रिकेट के लिए और आरआर के लिए अच्छा है। जोफ्रा को भारी चोट लगी है और वह लंबे समय तक नहीं खेले। गेंदबाजों को अभ्यास और लय की जरूरत होती है और हमने आज उनसे अच्छी तेजी देखी। स्काई ने जिस तरह आज गेंदबाज़ी की उसको हम जानते हैं।" 

गौरतलब यह है कि राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया और यशस्वी जायसवाल की 124 रन की तूफ़ानी पारी के बूते 212 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में मुंबई इंडियंस ने सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड और तिलक वर्मा की बल्लेबाज़ी की मदद से 19.3 ओवर में 214 रन बनाए और 6 विकेट से मैच अपने नाम किया।

यह भी पढ़ें: मैच हाईलाइट्स: 31 चौके-17 छक्के, हर गेंद पर अटकी सांसे, आखिरी ओवर में निकला नतीजा, SRH की जीत में चमका 50 लाख का खिलाड़ी

रोहित शर्मा MI vs RR IPL 2023 MI vs RR 2023