IND vs SL: इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है Rohit Sharma की नजर, गेल भी नहीं कर पाए आज तक ऐसा

author-image
Amit Choudhary
New Update
VIDEO: रोहित शर्मा ने मजेदार अंदाज में कैमरामैन को ऑफर की कॉफी, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

खेल के सभी प्रारूपों में भारतीय टीम (Team India) का नियमित कप्तान बनते ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक-एक कर रिकॉर्ड्स को तोड़ना शुरू कर दिया है. रोहित ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई वनडे और टी20 सीरीज में टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में क्लीन स्वीप की जीत दिलवाई है. इस शानदार जीत के बाद हिटमैन ने कई बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम किया. और रोहित की नजर अब श्रीलंका के खिलाफ (IND vs SL) 24 फरवरी से शुरू होने जा रही 3 मैचों की टी20 सीरीज में एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड पर है.

एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड पर रोहित शर्मा की नजर

Rohit Sharma

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलु टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम करने का मौका रहेगा. अगर रोहित इस सीरीज में 12 छक्के लगाने में कामयाब हो पाते हैं तो वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएगा.

यह रिकॉर्ड फिलहाल न्यूजीलैंड के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptil) के नाम पर है. जिनके नाम 165 छक्के हैं. वहीं, रोहित के नाम अभी 154 छक्के हैं. ऐसे में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में रोहित के पास गुप्टिल से आगे निकलने का मौका रहेगा.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बनेंगे बल्लेबाज

Rohit Sharma

श्रीलंका सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले के अलावा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बनने वाले हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें इस सीरीज में केवल 37 रन बाने की जरुरत है.

अभी उनसे आगे भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल है. भारत को श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, तो रोहित (Rohit Sharma) आसानी से इन दोनों ही बल्लेबाजों को पार कर सकते हैं.

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन 

मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड)- 112 मैच, 3299 रन
विराट कोहली (भारत)- 97 मैच, 3296 रन
रोहित शर्मा (भारत)- 122 मैच, 3263 रन

टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के 

मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड) – 112 मैच, 165 छक्के
रोहित शर्मा (भारत) – 122 मैच, 154 छक्के
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज़) – 79 मैच, 124 छक्के
इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) – 115 मैच, 120 छक्के

Virat Kohli team india Rohit Sharma martin guptil IND vs SL