New Update
Rohit Sharma: आईपीएल 2024 के बाद टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच जारी है। इस बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पर आईपीएल कि एक टीम से नफरत करने का आरोप लग रहा है। उन पर ये आरोप इसलिए लग रहे हैं क्योंकि रोहित इस आईपीएल टीम के खिलाड़ी को वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में मौका नहीं दे रहे हैं। इसके लिए सोशल मीडिया पर ऐसी बातें कही जा रही हैं, आखिर ये टीम कौन सी है, आइए आपको बताते हैं
Rohit Sharma ने अब तक 3 खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया
- मालूम हो कि टीम इंडिया ने अब तक दो मैच खेले हैं। पहला आयरलैंड के खिलाफ और दूसरा पाकिस्तान के खिलाफ, दोनों ही मैच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने जीते।
- अब भारतीय टीम 12 जून को अमेरिका से भिड़ने वाली है। इस मैच में माना जा रहा है कि भारत की प्लेइंग 11 वही रहेगी।
- जैसा कि पिछले दो मैचों में था, इसका मतलब है कि अमेरिका के खिलाफ भारत में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले।
- यही वजह है कि भारतीय कप्तान पर आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों से नफरत करने का आरोप लग रहा है।
रॉयल्स के खिलाड़ियों को अबतक नहीं मौका
- आपको बता दें कि अब तक खेले गए मैचों में कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है।
- कुलदीप को छोड़कर बाकी तीनों खिलाड़ी राजस्थान रॉयल्स के हैं। संजू को लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा था।
- शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद वे टीम इंडिया में अपनी स्थाई जगह नहीं बना पाए। पिछले साल से चहल के साथ भी यही व्यवहार शुरू हुआ है।
- चहल ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए कई बार अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन पिछले साल से उन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
- अब ऐसा ही कुछ टी20 वर्ल्ड कप 2024 में यशस्वी जायसवाल के साथ भी हो रहा है।
- गौरतलब है कि जायसवाल को टीम इंडिया में बतौर ओपनर चुना गया था। पूरी संभावना थी कि वे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ ओपनिंग करेंगे।
- लेकिन अब तक खेले गए दोनों मैचों में उन्हें नजरअंदाज किया गया है। हालांकि संभावना है कि उन्हें अमेरिका के खिलाफ मैच में मौका दिया जा सकता है।
ये भी पढ़ें : T20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच चमकी अक्षर पटेल की किस्मत, रातों-रात हो गई चांदी, रोहित-विराट भी हैरान