अपने ही जिगरी दोस्त को अब किसी कीमत पर मौका नहीं देंगे रोहित शर्मा, टीम इंडिया पर बन चुका है बोझ

author-image
Lokesh Sharma
New Update
KL Rahul - Team India IND vs AUS Nagpur Test

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच में भारत (Team India) ने रोमांचक जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की अजय बढ़त के साथ आगे निकल गई है। इसी बीच हिटमैन इस मुकाबले को जीतने में तो कामयाब रहे लेकिन, एक फिसड्डी खिलाड़ी को टीम में बार-बार मौके देने की वजह से उन्हें आलोचको का सामना भी करना पड़ रहा है। यह खिलाड़ी पूरे मैच के दौरान हर क्षेत्र में सुस्त साबित हुआ है। अब तो फैंस भी इस खिलाड़ी को टीम से बाहर किए जाने की मांग करने लगे है। आईए जानते है इस खिलाड़ी के बारे में इस लेख के जरिए।

ये खिलाड़ी बना Team India की सबसे बड़ी कमजोरी

India vs South Africa third test Ajinkya Rahane will get out of playing 11 Virat Kohli Hanuma Vihari |IND vs SA: टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी बना ये खिलाड़ी, सीरीज जीतने

भारतीय टीम (Team India) ने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम को पारी और 132 रनों से धूल चटा दी है। लेकिन, इस मुकाबले में भारतीयटीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल बुरू तरह से फैल रहे है। वह टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनते जा रहे है। उन्होंने 70 गेंदो का सामना करते हुए महज 20 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली।

इस दौरान वह एक-एक रन बनाने के लिए मोहताज होते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने पहली पारी में सिर्फ एक ही चौका लगाया। वह टॉड मर्फी की गेंद को समझने में नाकाम हुए और उन्हीं के हाथो में कैच थमा बैठते है। इसके बाद वह आउट होकर पवेलियन में बैठ लौट गए।

राहुल का फ्लॉप शॉ

IND vs BAN: 'बहुत हो गया भाई तेरा', केएल राहुल का टेस्ट में भी जारी फ्लॉप शो - ind vs ban 1st test kl rahul roasted with memes after indian batter fails

क्रिकेट (Team India) के तीनो फॉर्मेट टेस्ट,एकदिवसीय और टी20 में केएल राहुल रन बनाने में जूझते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने इस साल तीनो फॉर्मेट में रन नहीं बनाए। नागपुर टेस्ट में वह 20 रन बनाकर डेब्लू कर रहे टॉड मर्फी का शिकार बने। पिछली 10 पारियों में वह एक भी शतक नहीं जड़ पाए हैं।

उनके नाम सिर्फ एक फिफ्टी है, उनकी पिछली 10 पारियों का स्कोर देखें तो वह है- 23,50,8,12,10,22,10,2 और 20। इस दौरान उनका औसत 18 का रहा. बांग्लादेश दौरे पर चार पारियों में उन्होंने ओपनिंग की लेकिन 25 रन के आंकड़े से आगे नहीं बढ़ पाए।

यह भी पढ़ें - VIDEO: अपने रिकॉर्ड बनाने करने के लिए आपस में भिड़े जडेजा-अश्विन, रोहित शर्मा ने मैच के बाद किया बड़ा खुलासा

team india kl rahul ind vs aus border gavaskar trohpy 2023