New Update
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम में इन दिनों कई खिलाड़ियों को मौका मिल रहा है. युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ी भी कमबैक कर रहे हैं. हालाकिं रोहित (Rohit Sharma) की कप्तानी में एक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर अपना करियर बचा लिया. इस खिलाड़ी को रोहित प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे रहे थे. लेकिन शानदार प्रदर्शन के बाद हिटमैन को इस खिलाड़ी को मौका देना पड़ा.
Rohit Sharma नहीं दे रहे थे मौका
- हम बात कर रहे हैं तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी की, जिन्हें विश्वकप 2023 के स्क्वाड का हिस्सा तो बनाया गया था. लेकिन इस खिलाड़ी को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अंतिम एकादश में मौका नहीं दे रहे थे.
- शुरुआती 4 मैच में शमी को अंतिम एकादश में मौका नहीं दिया गया था. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए और बाद में पूरे टूर्नामेंट से बाहर भी, जिसके बाद हिटमैन ने मोहम्मद शमी को मौका दिया और उन्होंने अपने प्रदर्शन से कमाल कर दिया.
विश्व कप 2023 में काटा भौकाल
- शमी ने भारत के लिए ही नहीं बल्कि विश्व कप में सभी 10 टीमें मे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ा भी बने. उन्होंने केवल 8 मैच खेलते हुए 7 मैच में 24 विकेट अपने नाम किया.
- इस दौरान शमी ने 3 बार पांच विकेट हॉल लिया. जबकि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में उन्होंने 7 विकेट हासिल किया था. शमी के शानदार स्पेल को फैंस आज भी याद करते हैं.
- विश्व कप में वो अकेले ही भारतीय गेंदबाजी विभाग के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि इस विश्व कप के बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी.
बांग्लादेश के खिलाफ वापसी को तैयार
- शमी विश्व कप 2023 के बाद सर्जरी कराने के लिए इंग्लैंड गए थे. सफल इलाज के बाद वो भारत लौटे और बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में लगातार रिहैब करते रहे.
- अब शमी भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने के लिए तैयार हैं. माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए शमी वापसी कर सकते हैं.
- भारत के लिए उन्होंने 64 टेस्ट मैच में 229 विकेट लिया है, जबकि 101 वनडे मैच में 95 विकेट झटके हैं. वहीं 23 मैच में उन्होंने 24 विकेट हासिल किया है.
ये भी पढ़ें: दिलीप ट्रॉफी 2024 खेलकर अपने करियर को अलविदा कहेगा टीम इंडिया का ये होनहार खिलाड़ी, लगाता है लंबे-लंबे छक्के