रोहित शर्मा ने छीन ली इन 2 युवा बल्लेबाजों की जगह, 2027 वर्ल्ड कप तक अब नहीं कर पाएंगे टीम इंडिया में एंट्री
Published - 26 Oct 2025, 11:29 AM | Updated - 26 Oct 2025, 11:33 AM
Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है। भारतीय टीम को इस सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है। इस सीरीज में भारत को पर्थ और एडिलेड में खेले गए शुरुआती दोनों वनडे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
लेकिन भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वह कर दिखाया जो कोई युवा बल्लेबाज भी नहीं कर पाया है। रोहित शर्मा ने इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाए और इन दो युवा भारतीय बल्लेबाजों की जगह लगभग खा ली है। चलिए आपको विस्तार से उनके बारे में बताते हैं।
ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में Rohit Sharma ने बल्ले से किया कमाल
भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो चुकी है। इस वनडे सीरीज का नतीजा बेशक भारत के पक्ष में नहीं आया लेकिन भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। रोहित ने सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में नाबाद 121 रनों की शानदार पारी खेली और टीम इंडिया को जीत दिलाई।
सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 125 गेंद में 121 रन बनाए जिसमें 13 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। इस पूरी सीरीज के दौरान रोहित शर्मा का बल्ला आग उगलता रहा। एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भी उनके बल्ले से शानदार 73 रनों की पारी निकली थी। अब उनके शानदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने भारत के दो युवा खिलाड़ियों की जगह छीन ली है।
यह भी पढ़ें : कैनबेरा टी20 के लिए अजित अगरकर ने बदल डाली टीम इंडिया, इन 16 खिलाड़ियों का हुआ चयन
रोहित शर्मा ने छीन ली इन 2 युवा बल्लेबाजों की जगह
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जब इस सीरीज को खेलने के लिए आए थे तब उनकी जगह को लेकर सवाल था। हर कोई यही कह रहा था कि यह रोहित शर्मा के करियर की आखिरी वनडे सीरीज हो सकती है, लेकिन इस सीरीज में रोहित शर्मा ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है और तीन मैचों में कुल 202 रन बनाए। इस तरह से रोहित शर्मा ने दो युवा बल्लेबाजों की जगह छीन ली है जिसमें यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल है।
यशस्वी और अभिषेक शर्मा अब नहीं कर पाएंगे टीम इंडिया में एंट्री
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जिस तरीके से सीरीज में बल्लेबाजी की है अब उन्होंने भारत के दो युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा के लिए टीम इंडिया में 2027 वर्ल्ड कप तक के लिए एंट्री मुश्किल कर दी है। क्योंकि रोहित शर्मा अब आगे भी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर इस वनडे सीरीज में फ्लॉप हो जाते तो आगे आने वाली वनडे सीरीज में यशस्वी जायसवाल को उनकी जगह प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता था। लेकिन अब उन्होंने 200 से ऊपर रन बना दिए है, प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता है तो यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा की एंट्री भी अब मुश्किल हो चुकी है।
गौरतलब यह है कि अभिषेक शर्मा ने अभी तक वनडे क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है लेकिन टी20 में उनका विस्फोटक प्रदर्शन देखने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह 50 ओवर के क्रिकेट में जल्द ही पदार्पण कर सकते हैं। मगर अब रोहित शर्मा की धुआंधार बल्लेबाजी ने अभिषेक शर्मा के लिए मुश्किले खड़ी कप दी है.