ICC Rankings: भारतीय टीम ने अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेली थी, जिसमें टीम इंडिया की ओर से कई खिलाड़ियों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था. इस सीरीज़ में रोहित शर्मा ने 2 शतक लगया था, जबकि यशस्वी जायसवाल ने 2 दोहरे शतक के साथ 3 अर्धशतक अपने नाम किया था. आईसीसी ने बुधवार को बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों की भी रैंकिंग लिस्ट जारी की है, जिसमें रोहित शर्मा ने ज़बरदस्त छलांग मारी है, वहीं यशस्वी ने भी टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है. जबकि विराट को नुकसान झेलना पड़ा है.
ICC Ranking: केन विलियमसन की शीर्ष पर बादशाहत बरकरार
आईसीसी टेस्ट बैटिंग्स रैंकिंग्स (ICC Test Batting Rankings) पर केन विलियमसन नंबर 1 पर विराजमान है.ज़ाहिर है कि विलियमसन लगातार टेस्ट सीरीज़ में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. इसके अलावा वे लगातार रनों का अंबार भी लगा रहे हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गई टेस्ट सीरीज़ में 3 शतक लगाया था. इसके अलावा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ में विलियमसन ने आखिरी मुकाबले में 51 रन बनाए थे. साल 2024 में विलियमन टेस्ट में 3 शतक के अलावा 1 अर्धशतक अपने नाम कर चुके हैं. आईसीसी रैकिंग्स पर इस वक्त नज़र डालें तो विलियमसन 859 रेटिंग के साथ नंबर 1 पर काबिज है.
ICC Ranking: रोहित शर्मा ने मारी छलांग
इससे पहले रोहित शर्मा नंबर 11 पर मौजूद थे. लेकिन बुधवार 13 मार्च को आईसीसी ने रैकिंग्स में अपडेट किया, जिसमें रोहित शर्मा ने ज़बरदस्त छलांग लगाई है और अब वे 6वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उनके पास 751 अंक हैं. रोहित ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने तीसरे मुकाबले की पहली पारी में 131 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे मैच की दूसरी पारी में 55 रनों का योगदान दिया था. वहीं आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने 103 रन बनाए थे, जिसका फायदा उन्हें आईसीसी रैकिंग्स में देखनो को मिला था.
ICC Ranking: यशस्वी का भी टेस्ट में दिखा जलवा, तो विराट का हुआ बुरा हाल
आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग्स (ICC Test Batting Rankings) पर इस वक्त नज़र डाला जाए तो यश्स्वी जायसवाल नंबर 10 पर थे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मुकाबले में उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली थी और अब उन्होंने विराट को पछाड़ कर नंबर 8 पर अपनी जगह बना ली है. जायसवाल 740 अंक के साथ 8वें पायदान पर विराजमान हो गए हैं.
वहीं विराट कोहली ने लगभग 2 महीने से भारतीय टीम से दूर हैं. उन्होंने कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. इसके बावजूद वे नंबर 9 पर काबिज़ हैं. विराट ने अपनी आखिरी सीरीज़ साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी. 2 मैच की खेली गई इस सीरीज़ मे रन मशीन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 1 अर्धशतक जमाया था. पहले मैच में उन्होंने 76 और 38 रनों की पारी खेली थी, जबकि दूसरे मुकाबले में उन्होंने 12 और 46 रन बनाए थे.
ऐसा है टॉप 10 का हाल
आईसीसी बैंटिग रैकिंग्स में नंबर 1 पर केन विलियमसन है, जबकि दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रूट हैं. उनके पास 824 अंक है. रूट ने हाल ही भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में 1 शतक के अलावा 1 अर्धशतक अपने नाम किया था. वहीं नंबर 3 पर पाकिस्तान के बल्लेबाज़ बाबर आज़म हैं, जिनके पास 768 अंक हैं. इसके अलावा नंबर 4 पर न्यूज़ीलैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ डेरिल मिचेल हैं. उनके पास 768 अंक हैं.
वहीं 5 नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ 757 अंक के साथ शामिल हैं. 6 नंबर पर रोहित शर्मा तो वहीं नंबर 7 पर श्रीलंका के बल्लेबाज़ दिमुथ करुणारत्ने का नाम शामिल हैं. करुणारत्ने के पास 750 अंक है. 8 नंबर पर यशस्वी जायसवाल तो 9 नंबर पर विराट कोहली का नाम है. वहीं टॉप 10 में आखिरी स्थान पर इंग्लैंड के 21 वर्षीय बल्लेबाज हैरी ब्रूक हैं. उनके पास 735 अंक हैं.
नंबर 1 बनने की क्षमता
भारत के उभरते हुए बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है. पहले मैच में 85 रनों के स्कोर पर आउट होने के बाद जायसवाल ने दूसरे मैच में 209 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद भी उन्होंने तीसरे मैच में 214 रनों की नाबाद पारी खेली थी. वहीं चौथे मुकाबले की पहली पारी में 73 जबकि आखिरी मुकाबले में 57 रनों की पारी खेलकर दर्शा दिया कि वे आने वाले समय में आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग के अलावा कई उपलब्धियां अपने नाम करेंगे. जायसवाल की बल्लेबाज़ी के कायल भारत के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी हो चुके हैं. क्रिकेट पंडितों का भी मानना है कि वे भारत के सबसे सफल बाएं हाथ के बल्लेबाज़ बनेंगे.
गेंदबाजी में आर अश्विन ने गाड़ा झंडा
आईसीसी टेस्ट गेंदबाज़ी रैंकिंग्स में आर अश्विन ने झंडा गाड़ दिया है. वे इस वक्त नंबर 1 के पायदान पर अपना नाम काबिज कर चुके हैं. उनके पास 870 अंक हैं. अश्विन ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में पंजा भी खोला था. वहीं तीसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में कमाल का प्रदर्शन किया था. उनके पास 847 अंक हैं. वहीं नंबर 7 पर 788 अंक के साथ रवींद्र जडेजा हैं, जो भारत के लिए लगातार टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाज़ी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: रिंकू सिंह ने दिखाई दरियादिली, बॉल बॉय के सिर पर मारी गेंद, फिर बुलाकर दिया ऑटोग्राफ़ और खास तोहफा, वीडियो देखें