रोहित शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सरफराज़ खान के पिता के साथ इस टीम के लिए खेलते थे क्रिकेट
By Alsaba Zaya
Published - 22 Mar 2024, 06:57 AM

Table of Contents
- कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में खेली गई इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में भारतीय टीम की ओर से कई युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया था.
- इस सीरीज़ में कुल 5 भारतीय युवा खिलाड़ियों ने डेब्यू भी किया. डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों में सरफराज़ खान भी रहे. सरफराज़ इस सीरीज़ में इसलिए चर्चा का विषय रहे क्योंकि वे लगातार घरेलू टूर्नामेंट में रनों को अंबार लगा रहे थे और उन्हें भारतीय टीम की ओर से खेलने का मौका नहीं मिल रहा था.
- हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुलासा किया है कि वे उनके पिता नौशाद खान (Naushad Khan) के साथ भी खेल चुके हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Rohit Sharma ने किया खुलासा
- रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बने थे, जहां पर उन्होंने अपने पुराने दिनों को भी याद किया.
- इस दौरान उन्होंने बताया कि जब वे युवा थे तब उन्होंने कांगा लीग में सरफराज़ खान के पिता नौशाद खान के साथ मैच खेला था. इसके अलावा उन्होंने सरफराज़ खान की जमकर तारीफ की है.
- हिटमैन ने बताया कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में युवा खिलाड़ियों के साथ खेलने में काफी मज़ा आया. इसके अलावा उन्होंने भविष्य में भी इन खिलाड़ियों के साथ खेलने की इच्छा ज़ाहिर की थी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ की छुट्टी, एक बार फिर धोनी ही रहेंगे IPL 2024 में CSK के कप्तान
- सरफराज़ खान (Sarfaraz Khan) के पिता नौशाद खान भी भारतीय टीम की ओर से खेलना चाहते थे. हाल ही में उन्होंने भारत के पूर्व क्रिकेटर दीप दास गुप्ता को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि उन्होंने 14 साल की उम्र में पहली बार क्रिकेट खेलना शुरू किया.
- लेकिन बढ़ती उम्र के साथ उन्हें बड़े लेवल पर खेलने का मौका नहीं मिला. बाद में घर की ज़िम्मेदारियों की वजह से उन्होंने क्रिकेट छोड़ रेलवे की नौकरी करना शुरू कर दिया था.
- हालांकि खुद तो वे भारत के लिए नहीं खेल सके, लेकिन अपने बेटे सरफराज़ और मुशीर खान को भारत का प्रतिनिधित्व करने का सपना सजाया. उनका सपना सच भी हुआ.
- सरफराज़ ने इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू किया था, जबकि उनके छोटे भाई मुशीर ने हाल ही में इंडिया अंडर 19 के लिए विश्व कप 2024 में भाग लिया. हालांकि मुशीर को अभी भी भारतीय सीनियर टीम की ओर से डेब्यू का इंतज़ार है.
भावुक हो गए थे नौशाद खान
- इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच में सरफराज़ खान को डेब्यू करने का मौका मिला था. उन्हें भारतीय कैप नंबर 311 पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अनील कुंबले ने दी थी.
- तब बाउंड्री रोप पर खड़े पिता नौशाद खान काफी भावुक हो गए. उनकी आखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था. डेब्यू कैप मिलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा भी नौशाद खान से मिले और उन्हें भरोसा जताया कि उनकी मेहनत रंग ला चुकी है.
- नौशाद ने अपने बेटे को भारतीय टीम तक का सफर तय कराने के लिए कितनी मेहनत की है. इस बात का अंदाज़ा उनके भावुक होने से लगाया जा सकता था.
- हालांकि सरफराज़ ने भी अपने पिता को निराश नहीं किया और यादगार पारी का मुज़ायरा पेश किया.
सरफराज़ खान ने खेली यादगार पारी
- अपने डेब्यू मैच को यादगार बनाते हुए सरफराज़ खान ने 62 रनों की पारी खेली थी. हालांकि वे अपनी पारी को शतक मे तबदील नहीं कर सके और रवींद्र जडेजा के गलत कॉल का शिकार होकर रन आउट हो गए.
- इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में भी नाबाद 68 रनों की पारी खेली थी. वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 14 और 0 रन बनाए. उनका बल्ला रांची टेस्ट मैच में नहीं चल सका.
- हालांकि तीसरे मुकाबले में फिर सरफराज़ ने 56 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर विरोधी टीम के होथ उड़ा दिए थे. पूरी सीरीज़ को उन्होंने यादगार बनाते हुए 3 मैच की 5 पारियों में 50 की औसत के साथ 200 रनों को अपने नाम किया, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं.
आईपीएल 2024 में नहीं मिला कोई खरीदार
- आईपीएल 2024 में इस बार सरफराज़ खान किसी भी फ्रेंचाइजी का हिस्सा नहीं है. उन्हें आगामी सीज़न के लिए कोई भी खरीदार नहीं मिला.
- सरफराज़ साल 2015 में ही आरसीबी की ओर से डेब्यू कर चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी अपनी सेवाएं दी है, लेकिन फिलहाल आईपीएल 2024 के लिए उन्हें किसी भी फ्रेंचाइजी का साथ नहीं मिला है.
- हालांकि उन्हें पूरा विश्वास है कि अगर किसी फ्रेंचाइजी में कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो उनका बुलावा किसी भी वक्त आ सकता है.
ये भी पढ़ें: RCB-CSK या MI नहीं बल्कि इस आईपीएल टीम का सबसे खतरनाक है टॉप ऑर्डर, जिसके सामने छूटेंगे विरोधियों के पसीने
Tagged:
Sarfaraz Khan Naushad Khan Rohit Sharma Musheer Khan IPL 2024 Ind vs Eng