सेमीफाइनल में रोहित शर्मा का बड़ा धमाका, तोड़ा क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 48 साल में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

author-image
Pankaj Kumar
New Update
सेमीफाइनल में Rohit Sharma का बड़ा धमाका, तोड़ा क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 48 साल में ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के लिए विश्व कप 2023 एक सपने की तरह रहा है. रोहित ने सिर्फ अपनी करिश्माई कप्तानी से ही नहीं बल्कि अपनी बेखौफ बल्लेबाजी से न सिर्फ दर्शकों को रोमांचित किया है बल्कि विपक्षी टीम के अंदर खौफ पैदा कर दिया है. कोई भी गेंदबाज रोहित के सामने गेंदबाजी से बच रहा है. रोहित ने इस विश्व कप में गेंदबाजों की ऐसी धुलाई की है कि उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.

रोहित ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकॉर्ड

Rohit Sharma Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपने बेहतरीन छक्कों के लिए जाने जाते हैं. इस विश्व कप में भी रोहित ने लगभग हर पारी में बड़े छक्के लगाए हैं और इतने छक्के लगाए हैं कि एक विश्व कप में क्रिस गेल (Chris Gayle) द्वारा लगाए सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड टूट गया है. गेल ने 2015 विश्व कप में 26 छक्के लगाए थे जो एक विश्व कप में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड था लेकिन अब ये रिकॉर्ड टूट गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रोहित ने पारी का तीसरा छक्का लगाते हैं ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. रोहित इस विश्व कप में अबतक 28 छक्के लगा चुके हैं.

ये रिकॉर्ड भी रोहित के नाम

Rohit Sharma (7) Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विश्व कप के एक एडिशन में क्रिस गेल (Chris Gayle) के सर्वाधिक 26 छक्कों का रिकॉर्ड ही नहीं तोड़ा बल्कि विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक छक्कों के क्रिस गेल के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. गेल ने विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक 49 छक्के लगाए थे. रोहित ने अपने 50 वें छक्के के साथ ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब विश्व कप में सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम हो गया है. वे अब 51 छक्के लगा चुके हैं. बता दें कि रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 छक्के और 4 चौके लगाकर 47 रन बनाकर आउट हुए.

सिक्सर किंग है रोहित

Rohit Sharma Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नाम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है. रोहित ने इस मामले में भी क्रिस गेल (Chris Gayle) को ही पीछे छोड़ा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल तक रोहित के नाम 461 अंतराष्ट्रीय मैचों में 579  छक्के दर्ज हैं.  रोहित ने 261 वनडे में 320, 148 टी 20 में 182 और 52 टेस्ट में 77 छक्के लगाए हैं.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या की जगह ये नया नवेला खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बना टी20 सीरीज में कप्तान, खुद अगरकर ने किया ऐलान!

Rohit Sharma chris gayle IND vs NZ World Cup 2023